विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2016

भारत में सुरक्षा कभी मुद्दा नहीं रहा, पाक टीम को दी जाने वाली सुरक्षा अच्छी : शोएब मलिक

भारत में सुरक्षा कभी मुद्दा नहीं रहा, पाक टीम को दी जाने वाली सुरक्षा अच्छी : शोएब मलिक
शोएब मलिक का फाइल फोटो...
कोलकाता: भारत की सुरक्षा व्यवस्था से सहमत होते हुए पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक ने रविवार को कहा कि उन्होंने देश में अपनी यात्रा के दौरान कभी भी सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े मुद्दों का सामना नहीं किया। मलिक ने कहा कि उनकी टीम को दी जाने वाली सुरक्षा अच्छी है।

भारतीय दिग्गज टेनिस स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा के पति मलिक ने टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट से पहले यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'सबसे पहले तो मैं भारत की सरकार को शुक्रिया कहना चाहता हूं। सुरक्षा व्यवस्था काफी अच्छी है। मेरी पत्नी भारत से हैं और मैं कई बार यहां आया हूं। मैंने कभी भी सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े मुद्दों का सामना नहीं किया।'

मलिक ने आगे कहा कि उन्हें हमेशा से ही भारत के लोगों और मीडिया से काफी प्यार मिला है।

उन्होंने बताया, 'मुझे पाकिस्तान और भारत के लोगों में शायद ही कोई फर्क दिखे। हम एक ही खाना खाते हैं और एक ही भाषा बोलते हैं। मुझे कोई फर्क नजर नहीं आता।'

मलिक ने कहा कि वह भारत आकर काफी खुश हैं और काफी गर्व महसूस कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शोएब मलिक, टी-20 क्रिकेट विश्व कप, विश्‍व कप टी-20, पाकिस्‍तान, सुरक्षा, Shoaib Malik, WCT20 2016, T20 World Cup, Pakistan, Security
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com