विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2016

मैच स्थल कोलकाता करने का स्वागत, लेकिन सुरक्षा मुद्दे पर 'पूर्ण आश्वासन' चाहता है पाकिस्तान

मैच स्थल कोलकाता करने का स्वागत, लेकिन सुरक्षा मुद्दे पर 'पूर्ण आश्वासन' चाहता है पाकिस्तान
फाइल फोटो...
लाहौर: पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व टी-20 के बहुप्रतीक्षित मुकाबले को धर्मशाला से कोलकाता स्थानांतरित करने के आईसीसी के फैसले का आज स्वागत किया, लेकिन भारत सरकार से आश्वासन मिलने के इंतजार में अब भी पाकिस्तान की टीम की रवानगी टाल दी है।

शहरयार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'पुरुष और महिला दोनों टीमों की रवानगी टाल दी गई है। मैंने सरकार को भी इसकी सूचना दे दी है, क्योंकि उन्होंने मेरी राय मांगी थी।'

आईसीसी ने आज नई दिल्‍ली में घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान के बीच 19 मार्च को धर्मशाला में होने वाला मुकाबला सुरक्षा कारणों से कोलकाता स्थानांतरित कर दिया गया है, जिसके बाद शहरयार ने यह प्रतिक्रिया दी।

पीसीबी प्रमुख ने कहा, 'मैंने उन्हें कह दिया है कि आयोजन स्थल के रूप में कोलकाता ठीक है और वह इसका स्वागत और सराहना करते हैं, लेकिन भारत सरकार को खतरे को मुद्दे पर हमें आश्वासन देना होगा।' शहरयार ने आगे कहा, 'पाकिस्तान सरकार ने भारत सरकार से बात नहीं की है। यह खतरा हम पर है, इसलिए पीसीबी ने भारत सरकार से बात की है। पीसीबी इस मुद्दे को बीसीसीआई, आईसीसी और भारत सरकार के साथ उठा रहा है कि भारत को यह आश्वासन देना चाहिए। हमने कोई समयसीमा नहीं दी है।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टी-20 क्रिकेट विश्व कप, पाकिस्‍तान, पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम, विश्‍व कप टी-20, पीसीबी, शहरयार खान, भारत सरकार, WCT20 2016, T20 World Cup, Pakistan, Pakistan Cricket Team, Pakistan Cricket Board, PCB, Shaharyar Khan, Indian Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com