वर्ल्ड कप टी-20 भारत Vs बांग्लादेश : यूं रहा अंतिम ओवर का रोमांच... 1 रन से जीती टीम इंडिया

वर्ल्ड कप टी-20 भारत Vs बांग्लादेश : यूं रहा अंतिम ओवर का रोमांच... 1 रन से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया (फाइल फोटो)

आखिर तक रोमांचक रहे मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को एक रन से हराकर टी20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें और मजबूत कर ली हैं। मैच का फैसला पारी की आखिरी गेंद पर हुआ। आखिरी ओवर में बांग्लादेश को 11 रन की जरूरत थी लेकिन हार्दिक पांड्या ने इस ओवर में शानदार प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम को महज 9 रन ही बनाने दिए। इस ओवर में बांग्लादेशी टीम ने तीन विकेट भी गंवाए।

पढ़िए, कैसा रहा गेंद दर गेंद बांग्लादेशी पारी का 20 वां ओवर
पहली गेंद :जीत के लिए चाहिए थे 11 रन - पांड्या के सामने बल्लेबाज थे महमदुल्लाह। उन्होंने डीप कवर पर खेलकर एक रन लिया।
दूसरी गेंद : पांड्या की स्लोअर गेंद पर मुस्फिकुर रहीम ने एक्स्ट्रॉ कवर पर चौका लगाया। अब जीत के लिए चाहिए थे 6 रन.
तीसरी गेंद : रहीम ने फाइनलेग पर एक और चौका जमाते हुए बांग्लादेश को जीत के काफी नजदीक पहुंचा दिया। अब जीत के लिए चाहिए थे 2 रन।
चौथी गेंद : रहीम आउट। शिखर धवन ने लिया कैच। जीत के लिए चाहिए थे 2 रन।
पांचवीं गेंद: महमदुल्लाह आउट। रवींद्र जडेजा ने कैच लपका। जीत के लिए चाहिए थे 2 रन।
छठी गेंद:डॉट बॉल। स्ट्राइकर शुवागत होम ने बाय के तौर पर रन लेने की कोशिश की, लेकिन धोनी ने चुस्ती दिखाते हुए स्ट्राइकिंग एंड पर मुस्तफिजुर को रनआउट कर दिया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

परिणाम : टीम इंडिया ने एक रन से मैच जीता