विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2016

जानिए, हॉकी के किस दिग्गज ने धोनी से कहा, "मेरे अच्छे स्वास्थ्य में आपकी जीत का योगदान भी है"

जानिए, हॉकी के किस दिग्गज ने धोनी से कहा, "मेरे अच्छे स्वास्थ्य में आपकी जीत का योगदान भी है"
महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर के साथ धोनी।
मोहाली: देश के हॉकी के महान खिलाड़ि‍यों में से एक बलबीर सिंह सीनियर ने शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम से मुलाकात करके उन्हें आईसीसी विश्व टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मैच के लिये शुभकामनाएं दीं।

तीन बार की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हॉकी टीम के सदस्य 92 वर्षीय बलबीर ने धोनी और उनके साथियों से मोहाली के पीसीए स्टेडियम में मुलाकात की। भारत की 1948 से 1956 तक के ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य रहे बलबीर सिंह ने टीम को रविवार के मैच के लिये शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि टीम खिताब जीतने में सफल रहेगी।

धोनी ने टीम की तरफ से उनका आभार व्यक्त किया और उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा, इस पर इस दिग्गज हाकी खिलाड़ी ने कहा, 'मेरे अच्छे स्वास्थ्य में आपकी जीत का योगदान भी है।' बलबीर सिंह ने कहा, 'मैं आज यहां टीम को तीसरा विश्व खिताब जीतने और गोल्डन हैट्रिक पूरी करने की शुभकामनाएं देने के लिये आया था।' गौरतलब है कि भारत ने 2007 में विश्व टी20 और 2011 में 50 ओवर के विश्व कप का खिताब जीता था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हॉकी, बलबीर सिंह सीनियर, धोनी, मुलाकात, Hockey, Balbir Singh Sr, Meets, Dhoni