विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2016

पाकिस्तान टीम में गुटबाजी की अटकलबाजियां आधारहीन : शोएब मलिक

पाकिस्तान टीम में गुटबाजी की अटकलबाजियां आधारहीन : शोएब मलिक
शोएब मलिक (फाइल फोटो)
मोहाली: गुटबाजी की अटकलबाजियों के कारण पाकिस्तान को झटका लगा है। हालांकि सीनियर आलराउंडर शोएब मलिक ने इन्हें आधारहीन करार देते हुए कहा कि 2009 में विश्व टी20 में छह खिलाड़ी आपस में बात नहीं कर रहे थे लेकिन तब भी टीम चैंपियन बनी थी।

2009 में छह खिलाड़ी आपस में बात नहीं करते थे, पर जीते
मलिक ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ कल होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘गुटबाजी की इन अटकलबाजियों के कारण हम एक टीम गठित नहीं कर पाए। हम लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। जब टीम हारती है तो कई लोगों पर दबाव बना दिया जाता है और टीम में बदलाव कर दिए जाते हैं। ’ उन्होंने कहा, ‘मेरे हिसाब से यह सभी अटकलबाजियां आधारहीन हैं। इसके साथ ही मैं यह भी कहना चाहता हूं कि 2009 में विश्व टी20 में हमारे छह खिलाड़ी आपस में बात नहीं कर रहे थे लेकिन तब भी हमने जीत दर्ज की। ’

अन्य टीमों के मुकाबले प्रदर्शन बेहतर
पाकिस्तान को अब तक तीन में से दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है जिससे उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। मलिक से पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘यह एक या दो मैचों की बात नहीं है। यह एक प्रक्रिया है जिसका पिछले डेढ़ साल से अनुसरण किया जा रहा है। यदि आप विश्व टी20 में पाकिस्तान के प्रदर्शन पर गौर करो और फिर उसकी तुलना अन्य टीमों के प्रदर्शन से करो तो आप देखोगे कि हमारे सभी मैच करीबी रहे। ’ उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर हार की जिम्मेदारी हमारी है और सभी खिलाड़ी यह जानते हैं। कुछ विभाग हैं जिनमें सुधार की जरूरत है।’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विश्व कप टी-20, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, शोएब मलिक, टीम में गुटबाजी, World Cup T20 2016, Pakistan Cricket Team, Shoaib Malik, Factionalism In Pakistan Team