
Uttarakhand Weather: इस वक्त उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी का प्रकोप है. दिल्ली से लेकर पहाड़ों तक आसमान से सूरज गर्मी उगल रहा है. लोग गर्मी से परेशान है. गर्मी की वजह से दिन में लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. लेकिन बुधवार को उत्तराखंड में मौसम ने अपना मिजाज बदला. राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिली लेकिन कई इलाकों में भारी बारिश से तबाही भी मची. चमोली के हुई भारी बारिश से कई सड़कें टूट गई. कई जगहों पर बारिश के कारण पहाड़ से इतना मलबा नीचे आया कि कई गाड़ियां मलबे में दब गई. इधर मौसम विभाग ने राज्य में अभी आगे भी बारिश की चेतावनी जारी की है.
उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग में बारिश और ओलावृष्टि
उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग में बारिश और ओलावृष्टि हुई है. जिसकी वजह से सामान्य जनजीवन काफी प्रभावित हो गया है. उत्तरकाशी के यमुनोत्री और गंगोत्री में बारिश की वजह से मलबा सड़क पर आया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है.
दूसरी तरफ चमोली के थराली क्षेत्र में अचानक से हुई बारिश की वजह से नुकसान की खबर है. चमोली के थराली क्षेत्र में मूसलाधार बारिश की वजह से कई जगह सड़क अवरुद्ध हुई है.

चमोली के थराली में मलबे में दबी गाड़ियां
थराली दीवाल मोटर मार्ग पर थराली रामलीला मैदान के पास एक गदेरे में अचानक से पानी आने के कारण दो वाहन इसकी चपेट में आए हैं. जिसमें एक ऑटो कार और एक स्कॉर्पियो मलबे में दब गई है और रास्ता भी ब्लॉक हो गया है. वहीं कर्णप्रयाग ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग भी नासिर बाजार के पास अवरुद्ध हो गया है.

मौसम विभाग ने 12 अप्रैल तक बारिश की जताई आशंका
मौसम विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड में 12 अप्रैल तक कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि जो लगातार तापमान 5 डिग्री ऊपर चला गया था, वह इस बारिश से नीचे आएगा. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकेगी.

तेज हवा से पेड़ गिरने की आशंका
इसके अलावा मौसम विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह ने एडवाइजरी भी जारी की है कि इस दौरान तेज हवाएं चलेंगे. जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में पेड़ों के गिरने की संभावना है. इसके अलावा पहाड़ों पर तेज हवाओं के साथ बिजली भी चमकेगी. इस लिहाज से लोगों को जब हवा और बारिश चलेगी तब वह अपने घर में या फिर सुरक्षित स्थानों पर रहे.
बारिश से जंगल में लगने वाली आग पर लगेगी लगाम
जहां एक तरफ यह बारिश आफत बनकर आई है. वही इस बारिश ने वन विभाग के लिए राहत की खबर लाई है क्योंकि इस वक्त उत्तराखंड में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फॉरेस्ट फायर कई जगहों पर लगी हुई है. उत्तराखंड वन विभाग के IFSC अधिकारी और अपर प्रमुख वन संरक्षक निशांत वर्मा ने बताया कि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना जताई है जिससे यह उम्मीद लगाई जा रही है कि जंगलों में लगने वाली आग से राहत मिल पाएगी.
यह भी पढे़ं - बिहार, झारखंड, MP में बारिश, दिल्ली, UP, हरियाणा में धूप; IMD ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं