विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2016

उत्तराखंड के अधिकारी का नोएडा में निधन

उत्तराखंड के अधिकारी का नोएडा में निधन
अक्षत गुप्ता फाइल फोटो
नोएडा: उत्तराखंड में उधमसिंह नगर के जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता का यहां निधन हो गया। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 2006 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी गुप्ता की उम्र केवल 38 साल थी।
वह यहां अपने माता-पिता के पास आए थे।

गुप्ता को रविवार देर रात बेचैनी महसूस हुई और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। उन्हें नजदीकी चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।अधिकारियों के मुताबिक, गुप्ता को हृदय रोग से संबंधित बीमारी पहले से नहीं थी। दिवंगत जिलाधिकारी के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार यहां सोमवार को किया जाएगा।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तराखंड, जिलाधिकारी, उधमसिंह नगर, अक्षत गुप्ता, नोएडा, Uttarakhand, Collector, Udham Singh Nagar, Akshat Gupta, Noida
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com