हरक सिंह रावत का फाइल फोटो...
- दिल्ली के सफ़दरजंग इन्क्लेव थाने में दर्ज किया गया मामला
- बीती रात 32 साल की एक महिला ने रावत पर रेप का आरोप लगाया
- 2014 में भी एक महिला ने रावत पर इसी थाने में छेड़खानी का केस दर्ज कराया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए उत्तराखंड के नेता हरक सिंह रावत के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज किया है।
सूत्रों के मुताबिक असम की रहने वाली 32 साल की एक महिला ने शुक्रवार को दिल्ली के सफदरजंग थाने में शिकायत देकर कहा कि वो जंगपुरा इलाके में रहती है, उसके साथ 29 जुलाई को ग्रीन पार्क इलाके में रेप किया गया। रेप के बाद हरक सिंह ने उसे धमकाया। पुलिस अब महिला का बयान कोर्ट में भी दर्ज करवा रही है।
साफ है कि हरक सिंह की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं। हरक सिंह रावत पर इससे पहले 2014 में एक महिला ने इसी थाने में छेड़खानी का केस दर्ज कराया था। इस मामले पर न तो हरक सिंह रावत का बयान आया है और न ही पुलिस कुछ कह रही है क्योंकि हरक सिंह अब उस पार्टी के नेता हैं जिसकी सरकार के दायरे में दिल्ली पुलिस आती है।
सूत्रों के मुताबिक असम की रहने वाली 32 साल की एक महिला ने शुक्रवार को दिल्ली के सफदरजंग थाने में शिकायत देकर कहा कि वो जंगपुरा इलाके में रहती है, उसके साथ 29 जुलाई को ग्रीन पार्क इलाके में रेप किया गया। रेप के बाद हरक सिंह ने उसे धमकाया। पुलिस अब महिला का बयान कोर्ट में भी दर्ज करवा रही है।
साफ है कि हरक सिंह की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं। हरक सिंह रावत पर इससे पहले 2014 में एक महिला ने इसी थाने में छेड़खानी का केस दर्ज कराया था। इस मामले पर न तो हरक सिंह रावत का बयान आया है और न ही पुलिस कुछ कह रही है क्योंकि हरक सिंह अब उस पार्टी के नेता हैं जिसकी सरकार के दायरे में दिल्ली पुलिस आती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तराखंड, बीजेपी, हरक सिंह रावत, दिल्ली, बलात्कार, सफ़दरजंग इन्क्लेव थाना, Uttarakhand, BJP, Harak Singh Rawat, Delhi, Rape, Safdarjung Enclave Police Station