कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मद्देनजर उत्तराखंड (Uttarakhand) सरकार ने कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया है. कांवड़ियों को राज्य में प्रवेश करने से रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांवड़ियों की उत्तराखंड में एंट्री रोकने के लिए राज्य की सीमाओं पर पुलिस के साथ क्विक रिएक्शन टीमें (QRT) तैनात की जाएंगी. कोविड-19 की वजह से राज्य सरकार ने कांवड़ यात्रा 2021 (Kanwar Yatra 2021) को स्थगित करने का फैसला किया है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव ने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान अगर राज्यों से गंगाजल लाने की मांग होगी तो हम पूरा सहयोग करेंगे. पानी के टैंकरों के माध्यम से हरिद्वार से गंगाजल ले जाने की अनुमति मिलेगी.
Uttarakhand | Quick Reaction Teams (QRT) will also be deployed along with the police force at state borders to stop Kanwariyas from entering the state
— ANI (@ANI) July 17, 2021
The state has suspended Kanwar Yatra 2021 due to COVID19
कांवड़ यात्रा का मामला शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में भी उठा. सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार ने कहा कि हम केवल प्रतीक के तौर पर कांवड़ यात्रा चाहते हैं . इस पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को विचार करने का एक मौका दिया. कोर्ट ने कहा कि हम यूपी को अपने फैसलों पर पुनर्विचार करने का एक और मौका दे रहे हैं. अनुच्छेद-21, जीने का अधिकार हम सभी पर लागू होता है. यूपी यात्रा पूरी तरह रद्द करने पर विचार करें.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारत के नागरिकों का स्वास्थ्य और जीवन का अधिकार सर्वोपरि है. अन्य सभी भावनाएं चाहे धार्मिक हों, इस मौलिक अधिकार के अधीन हैं. यूपी सरकार फिर से विचार करे. मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी.
वीडियो: कांवड़ यात्रा को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, यूपी सरकार को सीधे चेतावनी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं