विज्ञापन

उत्तराखंड में ऐसा सैलाब कि बह गई कार, गाड़ी के इंजन का भी निकला दम...तेज बहाव में कैसे बचा ड्राइवर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो देख हर किसी को समझ आ जाएगा कि बारिश में उफान पर आए नदियों और नालों से दूर रहने में कितनी भलाई है.

  • उत्तराखंड के विकासनगर में भारी बारिश के बाद नरु खाले में अचानक आई तेज बहाव की चपेट में एक कार आ गई और वह नीचे गिर गई.
  • कार चालक ने नियंत्रण बनाए रखने की कोशिश की, लेकिन तेज पानी के बहाव के कारण कार बहकर नीचे गिर गई और पत्थरों के बीच फंस गई
  • शुक्र इस बात का रहा कि स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और कार चालक को किसी तरह सुरक्षित निकालकर एक बड़ा हादसा टाल दिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
देहरादून:

एक तरफ जहां मैदानी इलाकों में बारिश लोगों को सकून देती है, वहीं पहाड़ी राज्यों बारिश आफत बनकर बरसती है. बारिश में नदियां-नाले सब उफान पर होते हैं. जो अपनी राह में आई हर छोटी से बड़ी चीज को तिनके की तरह बहा ले जाते हैं. एक ऐसा ही खौफनाक वीडियो उत्तराखंड के विकासनगर से सामने आया है. भारी बारिश के बाद नरु खाले में अचानक पानी का सैलाब आ गया. इस दौरान एक कार खाले को पार करते हुए तेज बहाव की चपेट में आ गई. ड्राइव ने कार को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन पानी के तेज बहाव के आगे उसकी कार के दमदार इंजन ने भी तम तोड़ दिया और कार नीचे जा गिरी.

कैसे बची शख्स की जान

हालांकि गनीमत ये रही कि घटना के दौरान आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत मोर्चा संभाला और ड्राइवर को किसी तरह बचा लिया. स्थानीय लोगों की मदद और साहस से एक बड़ा हादसा टल गया. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान ऐसे जलधाराओं को पार करने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें. इस शख्स ने तेज बहाव को गाड़ी से पार करन की कोशिश की, उसे लगा वो आराम से दूसरी तरफ चला जाएगा. लेकिन तेज बहाव उम्मीद से ज्यादा खतरनाक था. काफी कोशिशें करने के साथ ही कार बहकर नीचे जा गिरी और पत्थरों में फंस गई.

नदियों-नालों से रहना चाहिए दूर

ऐसा पहली बार नहीं है कि जब तेज बहाव को पार करने के चक्कर में किसी की जान पर बन आई हो, इससे पहले भी कई वाकये ऐसे सामने आ चुके हैं. जहां तेज बहाव को पार करने को कोशिश करते हुए कई लोगों की जान जा चुकी है या वो मरते-मरते बचे हैं. लेकिन लोगों को हमेशा सलाह दी जाती है कि पहली बात तो खराब मौसम में बाहर जाने से बचे, खासकर तब ओर जब आप पहाड़ी इलाकों में रह रहे हो, एक ध्यान देने वाली बात ये भी है कि बारिश में नदियां-नाले पूर उफान पर होते हैं, इसलिए उनसे दूर रहने में ही भलाई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com