लखनऊ:
उत्तर प्रदेश की योगी कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है. यूपी में 24 साल बाद संस्कृत विद्यालयों और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति बढ़ाई गई है. आखिरी बार साल 2001 में छात्रवृत्ति तय की गई थी.
अब प्रथमा के कक्षा 6 और 7 के लिए 50 रुपये और कक्षा 8 के लिए 75 रुपये प्रति माह की दर से छात्रवृत्ति मिलेगी.
वहीं पूर्व मध्यमा कक्षा 9 और 10 के लिए 100 रुपये, उत्तर मध्यमा कक्षा 11 और 12 के लिए 150 रुपये और शास्त्री के लिए 200 रुपये प्रति माह की दर से छात्रवृत्ति मिलेगी.
साथ ही आचार्य के लिए 250 रुपये प्रति महीने की दर से स्कॉलरशिप मिलेगी.
24 साल बाद योगी सरकार ने ये छात्रवृत्ति बढ़ाई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं