
Yogi Adityanath Pintu Mahra: प्रयागराज के महाकुंभ को लेकर इन दिनों पिंटू माहरा की बड़ी चर्चा है. माहरा के परिवार ने नाव के किराये से तीस करोड़ रुपये कमाए. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में पिंटू माहरा के काम और नाम का ज़िक्र किया. पर अब चौबीस घंटे बाद ही उसके बारे में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. जानकारी मिली है कि पिंटू समेत परिवार के ज्यादातर सदस्य शातिर अपराधी हैं. उनकी हिस्ट्री शीट है. कई सदस्य जेल जा चुके हैं.
माहरा परिवार के मुखिया पिंटू माहरा के खिलाफ गंभीर धाराओं में 21 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. उसके खिलाफ दो बार गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा चुकी है. महाकुंभ के दौरान भी उसके खिलाफ़ रंगदारी मांगने और मारपीट करने की एफआईआर दर्ज हुई है. दबंगई और वर्चस्व की लड़ाई में परिवार के पांच सदस्यों की हत्या भी हो चुकी है.
विपक्ष को मौक़ा मिला
पिंटू माहरा के बारे नए ख़ुलासे से सब हैरान हैं. यूपी सरकार की आलोचना करने का विपक्ष को एक मौक़ा मिल गया है. योगी आदित्यनाथ ने नाम लिए बिना जिस परिवार का जिक्र किया था, उसकी छवि दबंगों और माफियाओं की है. आरोप है कि यह परिवार सिर्फ दिखाने के लिए नाव चलाता है. जबकि इसका असली काम नाविकों से रंगदारी वसूलने का है. संगम और आसपास के घाटों पर माहरा परिवार का जबरदस्त आतंक है.
प्रयागराज में कहा जाता है पिंटू माहरा का माफिया डॉन अतीक अहमद से संबंध था. माहरा तब अतीक के लिए भी काम करता था. कहते हैं कोई भी नाविक इस परिवार के सामने घुटने टेके बिना नाव नहीं चला सकता है. दावा किया जाता है कि माहरा परिवार की दबंगई और रसूख के आगे पुलिस और प्रशासन भी ज्यादातर समय बैक फुट पर रहता है. यही वजह है कि महाकुंभ के दौरान भी देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं से नाव से यात्रा कराने के नाम पर मनमानी वसूली की गई.
पिंटू पर गंभीर किस्म के 21 क्रिमिनल केस
सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाम लिए बिना पिंटू माहरा की तारीफ़ की थी. उसका असली नाम अमित माहरा है. करीब तैंतालीस साल के पिंटू के खिलाफ कुल इक्कीस मुकदमे दर्ज हैं. महरा के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और रंगदारी मांगने समेत गंभीर किस्म के 21 क्रिमिनल केस दर्ज हैं. उसके खिलाफ साल 2010 और 2016 में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. इसके अलावा साल 2013 और 2015 में गुंडा एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था. वह कई बार जेल जा चुका है. कई सालों तक जेल में रहने के बाद वह कुछ महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया है. आरोप है कि जेल में रहते हुए भी वह लोगों को धमकाने का काम करता था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं