विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2022

छात्राओं का शौचालय साफ करने का वीडियो वायरल, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

यूपी के बुलंदशहर जिले के प्राथमिक विद्यालय के वीडियो में के एक शौचालय के अंदर स्कूल की वर्दी में दो छात्राएं दिखाई दे रही

छात्राओं का शौचालय साफ करने का वीडियो वायरल, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
प्रतीकात्मक फोटो.
बुलंदशहर:

जिले के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा कथित तौर पर शौचालय साफ करने का वीडियो वायरल होने के कुछ घंटों बाद ही, जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. प्राथमिक विद्यालय के एक शौचालय के अंदर स्कूल की वर्दी में दो छात्राएं दिखाई दे रही हैं. वीडियो में उनमें से एक छात्रा शौचालय की सफाई करती नजर आ रही है.

अधिकारियों ने कहा कि वीडियो में दिखाई देने वाला प्राथमिक विद्यालय शहर क्षेत्र के उपर कोट इलाके का है.

इस घटना के बारे में टिप्पणी करते हुए, बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अखंड प्रताप सिंह ने कहा, 'उक्त वीडियो आज हमारे संज्ञान में आया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए मैंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. जांच में कोई भी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.'

बीएसए ने जोर देकर कहा कि सरकारी प्राथमिक स्कूलों के छात्रों को शौचालय साफ करने या स्कूलों में कोई छोटा काम भी करने के लिए नहीं कहा जा सकता है.

अधिकारी ने कहा कि इसका उल्लंघन करने वाले किसी भी कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जाएगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com