विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2017

उत्तर प्रदेश : बाइक की टक्कर में सड़क पर गिरी महिला को बस ने कुचला

पुलिस के मुताबिक, कमलापुर थानाक्षेत्र के जयरामपुर छपना गांव निवासी राकेश अपनी पत्नी फूलन को लेकर रिश्तेदार के यहां नरायणपुर गांव बाइक से जा रहे थे.

उत्तर प्रदेश : बाइक की टक्कर में सड़क पर गिरी महिला को बस ने कुचला
प्रतीकात्मक तस्वीर
  • सीतापुर जिले के सिधौली कोतवाली क्षेत्र की घटना.
  • दोनों बाइकों की टक्कर में सड़क पर गिर गई थी महिला.
  • तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज बस ने सड़क पर गिरी फूलन को कुचल दिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के सिधौली कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर दो बाइकों के टक्कर में सड़क पर गिरी महिला को बस ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. वहीं दूसरे बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है. पुलिस के मुताबिक, कमलापुर थानाक्षेत्र के जयरामपुर छपना गांव निवासी राकेश अपनी पत्नी फूलन को लेकर रिश्तेदार के यहां नरायणपुर गांव बाइक से जा रहे थे. वहीं नरायणपुर गांव निवासी रामसहाय अपनी पत्नी व बच्चे को लेकर किसी काम से निकले थे. 

पुलिस के अनुसार रास्ते में सिधौली कोतवाली क्षेत्र के सरसौली के निकट हाईवे पर रामसहाय की बाइक अनियंत्रित होकर आगे चल रहे राकेश की मोटरसाइकिल से टकरा गई.

यह भी पढ़ें : घने कोहरे के कारण फिरोजपुर में बस और ट्रक की टक्कर, चार की मौत

हादसे में दोनों बाइकों पर सवार महिला सड़क पर गिर पड़ीं. इसी दौरान लखनऊ की ओर से तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज बस ने सड़क पर गिरी फूलन को कुचल दिया, जिससे फूलन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं रामसहाय की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है. 

VIDEO : यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से हुआ हादसा, दो दर्जन गाड़ियों की टक्कर​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com