उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रदेश वासियों को राज्य के 76वें स्थापना दिवस की बधाई दी और मिलकर उत्तर प्रदेश को ‘विकसित-आत्मनिर्भर प्रदेश' बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “अगले चार वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप उत्तर प्रदेश 10 खरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था के रूप में खुद को स्थापित करेगा.”
योगी ने अपने संबोधन में कहा, “2016-17 में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था 12 लाख करोड़ रुपये की थी, जो अब 27 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गई है और अगले चार वर्ष में प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप उत्तर प्रदेश 10 खरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था के रूप में खुद को स्थापित करेगा.”
योगी ने कहा, “यह वर्ष बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के नेतृत्व में निर्मित संविधान 26 नवंबर 1950 को संविधान सभा को सौंपा गया था. इस संविधान को लागू करने के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं. साथ ही 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश की स्थापना हुई थी. यह दिन हमारे लिए गौरवशाली यात्रा का प्रतीक है.”
इससे पहले, मुख्यमंत्री ने ‘एक्स' पर अपने बधाई संदेश में कहा, “रघुकुलनंदन प्रभु श्री राम एवं योगेश्वर श्रीकृष्ण की पावन जन्मस्थली, बाबा श्री विश्वनाथ के आशीर्वाद से अभिसिंचित भूमि और सृजन, संस्कृति, संस्कार व शौर्य की गौरवशाली धरा उत्तर प्रदेश के 76वें स्थापना दिवस की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!”
उन्होंने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में नये भारत का ‘विकास इंजन' नया उत्तर प्रदेश विकास, सुरक्षा और सुशासन के नित नये मापदंड स्थापित कर रहा है. आइए, हम सब मिलकर उत्तर प्रदेश को ‘विकसित-आत्मनिर्भर प्रदेश' बनाने का संकल्प लें.”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं