कन्नौज की काली नदी आज सुबह गौवंश का कब्रिस्तान नजर आने लगी. सुबह जब यहां के एक गांव के ग्रामीण नदी में नहलाने के लिए अपने पशु लेकर पहुंचे तो हर तरफ सिर्फ मवेशियों के शव ही नजर आ रहे थे. थोड़ी ही देर में यह सूचना पूरे जिले में आग की तरह फैल गई. हर कोई काले तट पर पहुंचने लगा और दिल दहला देने वाले दृश्य को देखकर दंग रह गया. मौके पर अफसरों ने शव निकलवाकर दफनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिलाधिकारी का कहना है कि इस मामले की जांच कराई जा रही है.
कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र के गुमटिया गांव के ग्रामीण जब पास बहने वाली काली नदी पर अपने जानवर लेकर पहुंचे तो वहां का दृश्य देखकर वे दहल गए. नदी में हर तरफ सिर्फ मवेशियों के शव नजर आ रहे थे . दिल दहला देने वाले इस मंजर को देखकर दहशत में आए ग्रामीण उल्टे पैर वापस हो गए.
थोड़ी ही देर में काली के तट पर मरे मवेशियों को देखने वालों की भीड़ इकट्ठी हो गई. सूचना मिलते ही डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने एसडीएम सदर को मौके पर जांच करने के लिए भेजा. मौके पर पहुंचे एसडीएम भी शवों को देखकर हैरान हो गए. आनन फानन में एसडीएम ने आसपास की गौशालाओं में पहुंचकर पशुओं का मिलान किया.
एसडीएम का कहना है कि गौशालाओं में मवेशी पूरे हैं. अफसरों का कहना है कि मवेशियों के शव पीछे से बहकर आए हैं. डीएम ने बताया कि सभी शवों को निकलवाकर दफनाया जा रहा है. डीएम ने पूरे मामले की गहनता से जांच कराने की बात भी कही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं