विज्ञापन

पहले पीटा, फिर फांसी पर... झांसी में 4 साल की बेटी ने पेंटिग बनाकर खोला मां की हत्या का राज

यूपी के झांसी में 27 साल की सोनाली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उसके मायकेवालों ने पति और ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. अब बेटी ने भी बड़ा खुलासा किया है.

झांसी में 4 साल की बच्ची ने खोला मां की हत्या का राज. (पुलिस की फाइल फोटो)

झांसी:

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक चार साल की बच्ची ने अपनी मां की हत्या का राज (Jhansi Crime News) खोल दिया. मां की मौत कैसे हुई, 4 साल की बेटी ने पुलिस को बताया. बच्ची ने पेंटिंग बनाकर मां सोनाली की हत्या का खुलासा किया. उसने सादा कागज पर पेटिंग बनाकर बताया कि उसके पिता संजीव ने ही उसकी मां को मारा है. बच्ची ने पुलिस को ये भी बताया कि पापा अक्सर मां को मारते थे. एक दिन तो मां को उन्होंने सीढ़ियों से धक्का तक दे दिया था.

बच्ची ने बताया कि पापा ने पहले मां को पीटा और फिर कहा कि मरना है मरो वरना फांसी लगा लो. फिर पापा ने उनको फांसी लगाकर बोरी में बंद करके फेंक दिया. फिर अपने दोस्तों के साथ चले गए.

"बेटी से दहेज में मांग रहे थे कार"

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के रहने वाले सोनाली के पिता संजीव त्रिपाठी ने बताया," शादी के दिन मैने सोनाली के पति को दहेज के तौर पर 20 लाख रुपये नकद दिए थे. लेकिन कुछ ही दिनों बाद ही संदीप और उसके परिवार ने नई मांग शुरू कर दी. उनको कार भी चाहिए थी. मैंने उनसे कहा कि उनके लिए कार खरीदना मेरी हैसियत से बाहर है. इसके बाद उन्होंने और उनके परिवार ने मेरी बेटी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इस मामले को लेकर मैंने एक बार पुलिस से भी संपर्क किया था और हम समझौता कर चुके थे."

इस मामले में पति संजीव समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि सोमवार को 27 साल की सोनाली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उसके मायकेवालों ने पति और ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया था. सोनाली और संजीव की शादी साल 2019 में हुई थी. जानकारी के मुताबिक शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था.

"शराब के नशे में पति मारता था"

मृतक महिला सोनाली के पिता ने बताया कि उसके ससुरालवाले उस पर चार पहिया वाहन दहेज में लाने का दबाव बना रहे थे. बेटी ने उनको इसके बारे में बताया था. लेकिन इस डिमांड को पूरी कर पाने की उनकी हैसियत नहीं थी. पिता ने बताया कि रात को शराब के नशे में धुत पति और जेठ-जेठानी उनकी बेटी को मारते थे. पिता ने बताया कि एक दिन सुबह 7 बजे ससुराल से फोन आया कि सोनाली की तबीयत खराब है और थोड़ी ही देर में उन्होंने बताया कि उसने फांसी लगा ली है. वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपियों को उन्होंने अपने कब्जे में ले लिया है. मामले में जरूरी कार्रवाई की जा रही है. 

4 साल की बेटी ने खोला मां की मौत का राज

बता दें कि झांसी में सोमवार को सोनाली नाम की महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मृतक महिला के पिता ने उसके ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया था. अब उसकी 4 साल की बेटी ने मां की मौत का राज खोल दिया है. बेटी ने बताया कि पापा ने ही मम्मी को मारा था. बच्ची ने बताया कि पहले पापा ने उनको पीटा और फिर फांसी के फंदे पर लटका दिया.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: