उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Covid 19) में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 303 और मरीजों की मौत हो गई, जबकि 30,317 नए मामले सामने आए. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 303 और मरीजों की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में संक्रमण दर में पिछले दिनों की अपेक्षा कमी आई है और पिछले 24 घंटे में जितने नए मरीज मिले हैं उससे अधिक उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.
अमित प्रसाद ने कहा, 'पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,317 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इसी अवधि में स्वस्थ होकर घर जाने वाले मरीजों की संख्या 38,826 है, अर्थात जितने और लोग संक्रमित हुए हैं, उससे लगभग साढ़े आठ हजार अधिक लोग आज स्वस्थ हुए हैं.' उन्होंने बताया कि अब तक 9,67,797 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं.
देश मे आज से 18+ को वैक्सीन: 10 प्वाइंट्स में समझें किन राज्यों में लगेगा टीका और कहां बढ़ी तारीख
अपर मुख्य सचिव के मुताबिक, इस समय राज्य में उपचाररत मरीजों की संख्या घटकर 3,01,833 रह गई है, जिनमें 2,47,257 पृथकवास में अपना उपचार करा रहे हैं.
दिल्ली में एक हफ़्ते के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 2.66 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई जबकि अब तक 4.10 करोड़ से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है.
VIDEO: नहीं टला है कोरोना का खतरा, लापरवाही से बढ़ेगी मुश्किल
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं