उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक युवक की ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया और न्याय मांगने कोतवाली पहुंचे तो उन्हें मिले पुलिस के धक्के और बदसलूकी. परिजनों में युवक की मां भी शामिल थी. हालांकि बेटे के गम से टूट चुकी मां पर भी पुलिस को रहम नहीं आया और कोतवाल सहित कई पुलिसकर्मी उन्हें धक्के देकर कोतवाली के अंदर ले गए. अब इस घटना के अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं.
दरअसल, पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाइनपार साहूकारा के रहने वाले सागर को 27 दिसंबर को उसके दोस्त घर से ले गए थे. सागर और उसके दोस्त रजत सहित कई लोगों ने शराब पी. बाद में रजत ने किसी बात को लेकर सागर की ईंट से कुचलकर बुरी तरह से हत्या कर दी. हत्या के आरोपी रजत ने सागर के शव को नाले में फेंक दिया. सागर के घर न लौटने पर परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई.
5 जनवरी को मिला युवक का शव
5 जनवरी को नाले की सफाई के दौरान शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव की शिनाख्त सागर के रूप में हुई और उसके परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. पुलिस ने इस मामल में एक नामजद सहित अज्ञात हत्यारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. सागर की हत्या का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
धक्के मारकर कोतवाली में ले गए
परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों को संरक्षण दे रही है. इसके चलते मृतक की मां और भाई सहित अन्य परिजन कोतवाली गेट पर पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठ गए. इससे नाराज कोतवाल नरेश त्यागी सहित पुलिसकर्मियों ने मृतक की मां और भाई सहित अन्य परिजनों के साथ बदसलूकी की और परिजनों को धक्के मारकर जबरन कोतवाली के अंदर ले गए. पुलिस की बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है.
बलपूर्वक रास्ते से हटाया : सीओ दहिया
सीओ प्रतीक दहिया ने कहा कि शव बरामद होने के पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया और एक आरोपी को पकड़ लिया है. गुस्साए परिजनों ने कोतवाली के सामने सड़क पर जाम लगा दिया और आरोपी को खुद के हवाले की मांग करने लगे, जिस पर पुलिस ने बलपूर्वक रास्ते से परिजनों को उठाया है. आरोपियों के खिलाफ गुण दोष के आधार पर कार्यवाही की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं