विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2025

हद ही है! मुजफ्फरनगर में स्कूटी सवार महिलाओं ने कर डाली ठंडे पानी की चोरी

कैंपर की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें दो महिलाएं दुकान के बाहर ठंडे पानी का रखा हुआ कैंपर स्कूटी पर ले जाते हुए नजर आ रही हैं.

हद ही है! मुजफ्फरनगर में स्कूटी सवार महिलाओं ने कर डाली ठंडे पानी की चोरी
चोरी का ये मामला मुज़फ्फरनगर थाना नगर कोतवाली के मोहल्ला सुथराशाही का है.
मुजफ्फरनगर:

आप लोगों ने गहनों, पैसों, गाड़ी और फोन की चोरी से जुड़ी कई खबरें जरूर सुनी होगी. लेकिन यूपी में दो महिलाओं ने पानी की ही चोरी कर डाली. पानी चोरी की ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है. बढ़ती गर्मी के सितम ने इस कदर दो महिला को परेशान किया कि वो ठंडा पानी चोरी करने पर मजबूर हो गई. चोरी का ये अनोखा मामला मुज़फ्फरनगर थाना नगर कोतवाली के मोहल्ला सुथराशाही का है.

वायरल वीडियो में स्कूटी सवार मां-बेटी दुकान के बाहर से कैंपर की चोरी करते हुए नजर आई. दोनों महिलाएं दुकान के बाहर रखे पानी से भरे कैंपर को स्कूटी पर लाए खाली कैंपर से बदलकर फरार हो गई. ये मामला उस समय सामने आया, जब  दुकानदार ने रोज खाली कैंपर मिलने की शिकायत की. दरअसल दुकान के बाहर पानी की एजेंसी वाले प्रतिदिन ठंडे पानी के कैंपर रखते थे. दुकानदार ने रोज खाली कैंपर मिलने की शिकायत एजेंसी वालों से की. जिसके बाद CCTV खंगाला गया और चोरी की ये वारदात सामने आ गी.

आरोपी महिलाओं को इसकी जानकारी थी कि दुकान के बाहर रोज ठंडे पानी का कैंपर होता है, फिर क्या इन्होंने पानी चोरी करने की प्लानिंग बनाई. रात को स्कूटर में सवार होकर आई और दुकान के बाहर रखा ठंडा पानी का कैंपर लेकर फरार हो गई.

रिपोर्टर-मोनू सिंह 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com