
बांदा जिले में रविवार दोपहर बाद एक तेज रफ्तार ट्रक और टेंपो (तिपहिया वाहन) की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य लोग घायल हो गए.
बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि मटौंध थाना क्षेत्र में ट्रक और टेंपो की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में टेंपो में सवार विकास (16) और राजू (45) की मौत हो गई और पांच अन्य सवारियां घायल हो गईं.
उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें -
-- जम्मू-कश्मीर के लोग मेरी पार्टी का नाम और झंडा तय करेंगे : गुलाम नबी आजाद
-- PM मोदी ने नफरत फैलाकर भारत को कमजोर किया, अब हमें जनता के बीच जाना है : राहुल गांधी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं