विज्ञापन

भक्ति में डूबे UP के सीएम योगी... विजयादशमी पर खास कपड़ों में की पूजा-आरती

CM Yogi Viajyadashami Puja: सीएम योगी ने मंदिर में प्रतिष्ठित सभी देव विग्रहों का विशिष्ट पूजन किया. श्रीनाथ जी और सभी देव विग्रहों की परिक्रमा कर अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ सहित अन्य संतों की समाधि स्थल पर शीश नवाया.

भक्ति में डूबे UP के सीएम योगी... विजयादशमी पर खास कपड़ों में की पूजा-आरती
गोरखपुर में सीएम योगी की खास पूजा.
  • मुख्यमंत्री योगी ने विजयादशमी पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में महायोगी गुरु गोरखनाथ का विधिपूर्वक पूजन किया.
  • पूजा-अनुष्ठान की शुरुआत शक्तिपीठ में वेदी पूजन और लोककल्याण के लिए प्रार्थना से हुई थी.
  • CM योगी ने संस्कृत विद्यापीठ के आचार्यगण व वेदपाठी छात्रों के मंत्रोच्चार के बीच गर्भगृह में पूजा-अर्चना की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गोरखपुर:

गोरखनाथ मंदिर में विजयादशमी पर्व पर गुरुवार को गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवावतार महायोगी गुरु गोरखनाथ का विशिष्ट पूजन-अनुष्ठान किया. गोरक्षपीठाधीश्वर के विशेष परिधान में मुख्यमंत्री योगी ने पीठ की परंपरा का अनुसरण करते हुए प्रातःकाल विधि विधानपूर्वक श्रीनाथ जी की पूजा-आराधना कर लोकमंगल की प्रार्थना की.

Latest and Breaking News on NDTV

एक बयान में कहा गया है कि विजयदशमी के विशिष्ट पूजन की शुरुआत गोरखनाथ मंदिर में शक्तिपीठ से हुई जहां शारदीय नवरात्र प्रतिपदा से जगतजननी आदिशक्ति की आराधना के अनुष्ठान चल रहे थे.

Latest and Breaking News on NDTV

शक्तिपीठ में वेदी पूजनोपरांत तथा लोक कल्याण के लिए प्रार्थना करने के बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ मंदिर के अन्य साधु-संतों के साथ, संस्कृत विद्यापीठ के आचार्यगण व वेदपाठी छात्रों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रीनाथ जी के मुख्य मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे. उन्होंने वहां विधि विधानपूर्वक महायोगी गोरखनाथ की पूजा की और आरती उतारी.

Latest and Breaking News on NDTV

इसके साथ ही सीएम योगी ने मंदिर में प्रतिष्ठित सभी देव विग्रहों का विशिष्ट पूजन किया.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करबद्ध होकर श्रीनाथ जी और सभी देव विग्रहों की परिक्रमा भी की. गोरक्षपीठाधीश्वर ने अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ सहित अन्य संतों की समाधि स्थल पर भी शीश नवाया और पूजन कर आशीर्वाद लिया.

Latest and Breaking News on NDTV

इस दौरान नाथपंथ के परंपरागत विशेष वाद्य यंत्र नागफनी, शंख, ढोल, घंट, डमरू की ध्वनि से पूरा मंदिर परिसर गूंज रहा था.विजयादशमी के विशिष्ट पूजन में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों के सुखमय, शांतिमय और समृद्ध जीवन की कामना की.
 

इनपुट- भाषा 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com