- उत्तर प्रदेश के हापुड़ में मंत्री गुलाब देवी के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिससे मंत्री घायल हो गईं.
- हादसा नेशनल हाइवे-9 पर पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में हुआ, जब मंत्री के काफिले के आगे चल रही गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिए.
- गुलाब देवी चंदौसी से पांच बार की विधायक हैं और फिलहाल माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं.
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी हादसे का शिकार हो गईं. उनके काफिले में चल रही गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस हादसे में मंत्री गुलाबो देवी घायल हो गई हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बताया जा रहा है कि माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी मंगलवार शाम करीब 3 बजे दिल्ली से बिजनौर जा रहीं थीं. जैसे ही उनकी गाड़ियों का काफिला दिल्ली-लखनऊ हाईवे एनएच-9 पर पहुंचा, तभी हापुड़ में पिलखुवा स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पार करते ही काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं.
UP के शिक्षा मंत्री के काफिले की दुर्घटना का CCTV
— NDTV India (@ndtvindia) July 8, 2025
यूपी के हापुड़ में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के काफिले का हुआ एक्सीडेंट, देखिए दुर्घटना का CCTV वीडियो #UttarPradesh | #CCTVVideo pic.twitter.com/wWxbsE4v6X
घटना के सामने आए सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि हाइवे पर मंत्री गुलाब देवी के काफिले के आगे चल रही गाड़ी अचानक ब्रेक लगाकर रुक गई थी. इसकी वजह से मंत्री को एस्कॉर्ट कर रही गाड़ियों को भी रुकना पड़ा.
अचानक हुए इस घटनाक्रम में मंत्री का ड्राइवर कार को बैलेंस नहीं कर पाया और आगे चल रही गाड़ी से टकरा गया. उनकी कार के आगे का हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में मंत्री गुलाब देवी को चोटें आई हैं.
बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री की कार एक्सयूवी 700 का एयरबैग भी नहीं खुला, जिसकी वजह से उनके सिर में चोट आई हैं. उन्हें इलाज के लिए पिलखुवा स्थित रामा अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनका सीटी स्कैन भी किया.
योगी ने शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री गुलाब देवी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है. उन्होंने ट्वीट में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में मेरी सहयोगी, माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी जी का जनपद हापुड़ में एक सड़क दुर्घटना में घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. प्रभु श्री राम से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है.
उत्तर प्रदेश सरकार में मेरी सहयोगी, माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गुलाब देवी जी का आज जनपद हापुड़ में एक सड़क दुर्घटना में घायल होने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 8, 2025
प्रभु श्री राम से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है।@gulabdeviup
गुलाब देवी के बारे में बताएं तो वह उत्तर प्रदेश में संभल जिले की चंदौसी विधानसभा सीट से पांच बार की विधायक हैं. वह भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल योगी आदित्यनाथ सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं.
1 जून 1955 को चंदौसी में जन्मीं गुलाब देवी ने राजनीति विज्ञान की टीचर के रूप में अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद वह प्रिंसिपल भी बनीं. अनुसूचित जाति वर्ग से आने वाली गुलाब देवी ने अपनी सादगी और मेहनत से पहचान बनाई. वह भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष भी रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं