विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2022

यूपी : पत्नी से हुआ झगड़ा तो पिता ने पार की हैवानियत, 2 बच्चों पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना में दोनों बच्चों के चेहरे झुलस गए हैं. दोनों फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस ने व्यक्ति की पत्नी द्वारा द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

यूपी : पत्नी से हुआ झगड़ा तो पिता ने पार की हैवानियत, 2 बच्चों पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
प्रतीकात्मक फोटो.

 बिजनौर. उत्तर प्रदेश के बिजनौर से दिल-दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी से झगड़े का बदला अपने बेटों से लिया. शख्स ने पत्नी से झगड़े के बाद कथित तौर पर अपने दोनों बच्चों के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना में दोनों बच्चों के चेहरे झुलस गए हैं. दोनों फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस ने व्यक्ति की पत्नी द्वारा द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली बिजनौर के गांव गोपालपुर मौजी की वंदना ने मंगलवार को अपनी शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि वंदना ने अपनी शिकायत में ससुराल वालों पर शादी के बाद से ही दहेज के लिए परेशान करने का आरोप लगाया. ASP ने बताया कि वंदना ने कहा कि सोमवार रात को उसके पति अरुण ने झगड़ा करने के बाद उसके और बच्‍चों आरव(4) और उर्वशी (2) के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

शिकायत के मुताबिक वंदना तो बच गई लेकिन उसके दोनों बच्चे आग की लपटों से झुलस गए. ASP ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर अरुण के अलावा दीपक, अजय और कुंतेश देवी के खिलाफ संबंधित धाराओं में FIR दर्ज की गई है. ASP ने बताया कि पुलिस ने आरोपी अरुण को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें:-

बिहार : खाना बनाने के दौरान सिलेंडर फटा, एक दर्जन से अधिक ग्रामीण झुलसे

Video: पुणे में सरकारी बस में अचानक लगी आग, सभी 42 यात्री बचे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: