विज्ञापन
This Article is From May 28, 2025

UP: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन आरोपी घायल

पुलिस का कहना है कि एक बदमाश को मालदेपुर मोड के पास चेकिंग के दौरान जब रुकने का इशारा किया गया तो वह पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगा. इसके जवाब में पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गई जिसमें उसके पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया.

UP: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन आरोपी घायल

उत्तर प्रदेश के बलिया और उन्नाव में अलग-अलग एनकाउंटर के मामले सामने आए हैं. जानकारी के मुताबिक बलिया थाना कोतवाली क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर पुलिस एनकाउंटर मे दो बदमाश घायल हो गए हैं. दोनों ही बदमाशों ने अलग अलग घटनाओं अंजाम दिया था और उसके बाद से फरार चल रहे थे.

पुलिस का कहना है कि एक बदमाश को मालदेपुर मोड के पास चेकिंग के दौरान जब रुकने का इशारा किया गया तो वह पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगा. इसके जवाब में पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गई जिसमें उसके पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान मुकेश कुमार सिंह उर्फ अंशु सिंह के रूप में हुई पूछताछ में उसने बताया कि वह पिछले दिनों व्यापारी अरुण गुप्ता को गोली मारने में शामिल था.

वहीं दूसरे पुलिस एनकाउंटर में जगन्नाथ तिराहे के पास चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर भागने का प्रयास किया जिसमें पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाई में रोहित पांडे नाम के बदमाश के पैर में भी गोली लगी और वह घायल हो गया. रोहित पांडे बलिया कोतवाली क्षेत्र के बेदुआ निवासी शिवजी गुप्ता के हत्या के प्रयास में वांछित था. पुलिस का कहना है कि इसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे है. दोनों ही मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

उन्नाव में भी पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़

वहीं दूसरी ओर उन्नाव में देर रात फायरिंग के फरार आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. जानकारी के मुताबिक चेकिंग के दौरान रोके जाने पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश करने लगा. इसमें पुलिस ने जब जवाबी कार्रवाई की तो एक के पैर में गोली लग गई और दो आरोपी मौके से फरार हो गए. गोली लगने से घायल हुए आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी संजय उर्फ टेनी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है. वहीं नाहर और जितेंद्र अभी भी फरार चल रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com