
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) - फाइल फोटो
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके जानकारी दी कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद मैंने कोविड-19 टेस्ट करवाया जिसमें आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.''
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने आगे ट्वीट में लिखा, ''आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवाएं एवं कोविड नियमों का पालन करें.''
बीजेपी नेत्री उमा भारती कोरोना पॉजिटिव हुईं, उत्तराखंड में खुद को क्वारंटाइन किया
कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद मैंने #कोविड19 टेस्ट करवाया जिसमें आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) October 2, 2020
आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें एवं कोविड नियमों का पालन करें।
झारखंड: पूर्व CM बाबूलाल मरांडी कोरोना पॉजिटिव, चार दिवसीय दौरा टाला, लोगों से की ये अपील
बीते कुछ दिनों से कई राजनेताओं के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की खबरे लगातार आ रही हैं. बीजेपी (BJP) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) भी कोरोना पॉजिटिव हैं. गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद अहमद पटेल (Ahmed Patel) कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव हो गए. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) 25 सितंबर को कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये थे. उससे पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे, हालांकि वह अभी स्वस्थ हैं.