विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2020

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 24 और मरीजों की मौत, 2036 नए मामले

UP Coronavirus Cases: राज्‍य में इस समय 24,575 मरीजों का इलाज चल रहा, इनमें से होम आइसोलेशन में 11,792 मरीज

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 24 और मरीजों की मौत, 2036 नए मामले
प्रतीकात्मक फोटो.
लखनऊ:

UP Coronavirus Update: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से 24 और मरीजों की मौत हो गई जबकि इस महामारी के 2,036 नए मामले सामने आए हैं. अब तक प्रदेश में 5,41,873 मामले सामने आ चुके हैं. अपर मुख्‍य सचिव (स्‍वास्‍थ्‍य) अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 2,036 नए संक्रमित पाए गए जबकि इसी अवधि में 2,618 लोगों को स्वस्थ होने के बाद घर भेजा गया है.

प्रसाद के मुताबिक अब तक 5,09,556 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. उन्होंने बताया कि राज्‍य में इस समय 24,575 मरीजों का इलाज चल रहा है. उन्‍होंने बताया कि इनमें घरों में पृथक-वास (होम आइसोलेशन) में 11,792 लोग हैं जबकि निजी चिकित्सालयों में 2294 लोग इलाज करा रहे है. उन्होंने बताया कि रविवार को 24 और मौतों का आंकड़ा सामने आने के बाद अब तक कोविड-19 से मृतकों की संख्‍या बढ़कर 7,742 हो गई है.

उन्‍होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 1.75 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई जबकि अभी तक राज्य में 1.91 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की गई है.

रविवार को जारी स्‍वास्‍थ्‍य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक लखनऊ में 342, मेरठ में 230, गौतमबुद्धनगर में 123 और गाज़ियाबाद में 113 तथा कानपुर में 108 संक्रमित पाये गये हैं. लखनऊ में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक सात मरीजों की मौत जबकि गोरखपुर में दो मरीजों मौत हुई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com