Online Gaming Result: ऑनलाइन गेमिंग ऐप से लोग अपनी जीवन भर की कमाई गंवा दे रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी खेल का नशा ऐसा है कि उसे छोड़ नहीं पा रहे. ताजा मामला उन्नाव से सामना आया है, जहां एक पुलिस कर्मी ऑनलाइन गेमिंग के मकड़जाल में ऐसा फंसा कि लोन और लोगों से रुपये उधार लेकर गेमिंग ऐप में गंवा दिए. अब सब कुछ हारने के बाद जब कोई रास्ता नहीं दिखा तो आत्महत्या की सोची, लेकिन कर नहीं सका. अंततः सिपाही ने अपना वीडियो बनाकर एसपी से मदद की गुहार लगाई है.
सिपाही ने करीब 10 से 15 लाख रुपये ऑनलाइन गेमिंग में गवाएं हैं. उन्नाव के यूपी 112 कार्यालय में तैनात इस सिपाही के वीडियो ने अफसरों की नींद उड़ा दी है. मंगलवार की देर रात पुलिस लाइन में स्थित यूपी 112 कार्यालय में तैनात सिपाही सूर्य प्रकाश ने एक 1 मिनट 20 सेकेंड का यह वीडियो बनाया है.
वीडियो वायरल होने के बाद एसपी दीपक भूकर ने मामले का संज्ञान लिया है. सिपाही को समझाने का प्रयास किया है और परिजनों को भी घटना से अवगत कराया गया है. फिलहाल पुलिस की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है. इस मामले की पूरे यूपी पुलिस में काफी चर्चा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं