सीसीटीवी फुटेज देखने पर परिजनों को इस बारे में जानकारी मिली.
- टीचर ने बच्चे को बेरहमी से पीटा.
- पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की.
- पुलिस ने जब्त की सीसीटीवी फुटेज
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अलीगढ़:
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ट्यूशन टीचर द्वारा दूसरी कक्षा के एक बच्चे के साथ कथित रूप से मारपीट करने का मामला सामने आया है. टीचर ने बच्चे को जूते और थप्पड़ से पीटा और उसके घूसे भी मारे. 15 नवंबर को इस बारे में बच्चे के परिजनों को उस वक्त पता चला, जब उन्होंने उस कमरे का सीसीटीवी कैमरा चेक किया. इसी कमरे में ट्यूशन टीचर बच्चे को पढ़ाता था. रिपोर्ट्स के मुताबिक जब परिजनों ने अपने बच्चे से उसके शरीर पर बने नीले और काले धब्बों के बारे में पूछा तो उसने टीचर की इस हरकत के बारे में बताया.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, 'वीडियो फुटेज बरामद कर ली गई है. टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस टीम उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है.'
पांच मिनट के इस वीडियो में टीचर और बच्चा दो अलग-अलग कुर्सियों पर बैठे हुए देखे जा सकते हैं. टीचर के हाथ में जूता दिखाई दे रहा है जो उससे बच्चे की पिटाई करने वाला है. वह बच्चे के पोरों पर चाबी जैसी नुकीली चीज से चोट मारता हुआ दिख रहा है. इसके अलावा टीचर बच्चे के बाल और कान पकड़कर खींचता है और उसकी पीठ पर कई बार घूसे मारता है. बाद में टीचर बच्चे को जबरन पानी का गिलास पिलाता और उसे मुस्कराने के लिए कहता है.
(इनपुट:एएनआई)
दिल्ली में महिला टीचर की गोली मारकर हत्या
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, 'वीडियो फुटेज बरामद कर ली गई है. टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस टीम उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है.'
Aligarh: A minor boy was thrashed with a shoe and bitten by his tuition teacher, the incident came to light after the parents checked CCTV footage. Ashutosh Dwivedi, SP(Crime) says, "The video has been recovered. Case registered and a team has been formed to nab the teacher." pic.twitter.com/JD6RlpzFaf
— ANI UP (@ANINewsUP) November 18, 2018
पांच मिनट के इस वीडियो में टीचर और बच्चा दो अलग-अलग कुर्सियों पर बैठे हुए देखे जा सकते हैं. टीचर के हाथ में जूता दिखाई दे रहा है जो उससे बच्चे की पिटाई करने वाला है. वह बच्चे के पोरों पर चाबी जैसी नुकीली चीज से चोट मारता हुआ दिख रहा है. इसके अलावा टीचर बच्चे के बाल और कान पकड़कर खींचता है और उसकी पीठ पर कई बार घूसे मारता है. बाद में टीचर बच्चे को जबरन पानी का गिलास पिलाता और उसे मुस्कराने के लिए कहता है.
(इनपुट:एएनआई)
दिल्ली में महिला टीचर की गोली मारकर हत्या
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं