
कौशांबी जिले में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. बारात से लौट रही तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में 4 बारातियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है. यह हादसा पिपरी थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात को हुआ.
जानकारी के मुताबिक बारात पुरामुफ्ती कस्बे से दरियापुर गांव गई थी. शादी समारोह से लौटते समय गुंगवा के बाग के पास अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जामुन के पेड़ से जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
ग्रामीणों और पुलिस की मदद से जेसीबी के जरिए कार में फंसे युवक को बाहर निकाला गया. गंभीर घायल को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल भेजा गया है. हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक विकास एयरफोर्स कर्मचारी बताया जा रहा है.
फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस दर्दनाक हादसे से दोनों गांवों में मातम पसरा हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं