यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 16 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला

आधिकारिक प्रवक्ता ने गुरूवार को बताया कि बुधवार देर रात किये गये बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत प्रतीक्षारत आईएएस पार्थ सारथी सेन शर्मा को प्रमुख सचिव, चिकित्सा,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है.

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 16 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला

उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 16 वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं. 

लखनऊ :

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 16 वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले (Transfer) कर दिये हैं. आधिकारिक प्रवक्ता ने गुरूवार को बताया कि बुधवार देर रात किये गये बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत प्रतीक्षारत आईएएस पार्थ सारथी सेन शर्मा को प्रमुख सचिव, चिकित्सा,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं अपर मुख्य सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग,सूक्ष्म,लघु,मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन, सूचना एवं जनसंपर्क,रेशम तथा हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग में अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल का ट्रांसफर अपर मुख्य सचिव खेलकूद विभाग में कर दिया गया है.

अपर मुख्य सचिव, राज्यपाल महेश कुमार गुप्ता को ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा श्रोत विभाग में अपर मुख्य सचिव का दायित्व सौंपा गया है वहीं खेलकूद एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में प्रमुख सचिव कल्पना अवस्थी का तबादला प्रमुख सचिव राज्यपाल के पद पर किया गया है. प्रवक्ता ने बताया कि प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग तथा पर्यटन महानिदेशक मुकेश कुमार मेश्राम को मौजूदा पद के साथ प्रमुख सचिव, धर्मार्थ कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)