विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2018

उन्नाव रेप केस : आरोपी विधायक की पत्नी ने डीजीपी से मिल नार्को टेस्ट कराने की मांग की

डीजीपी से मिलने के बाद संगीता ने कहा कि उनके पति को झूठे केस में फंसाया जा रहा है. यह सब एक साजिश के तहत किया जा रहा है.

उन्नाव रेप केस : आरोपी विधायक की पत्नी ने डीजीपी से मिल नार्को टेस्ट कराने की मांग की
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले की बांगरमऊ विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर लगे दुष्कर्म के आरोप के बीच उनकी पत्नी संगीता सेंगर ने बुधवार सुबह सूबे के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश सिंह से मुलाकात की. डीजीपी से मिलने के बाद संगीता ने कहा कि उनके पति को झूठे केस में फंसाया जा रहा है. यह सब एक साजिश के तहत किया जा रहा है. इसकी उच्चस्तरीय जांच की जानी चाहिए. वहीं, पीड़िता ने एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ दिलाने की मांग की है. जबकि विधायक की पत्नी ने पीड़िता के आरोपों को झूठा बताते हुए उसका नार्को टेस्ट कराने की मांग की है.

यह भी पढ़ें : उन्नाव रेप केस : अस्पताल में बना वीडियो आया सामने, पीड़िता के पिता ने लिया था हमलावर का नाम...

इस मामले की जांच के लिए सरकार ने एसआईटी का गठन किया है. एसआईटी बुधवार शाम तक अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपेगी. अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) लखनऊ राजीव कृष्णा की अगुवाई में विशेष जांच दल (एसआईटी) मामले की जांच के लिए बुधवार को दुष्कर्म पीड़िता के घर पहुंचा.

एसआईटी की टीम ने यहां कई लोगों से बातचीत की. उन्नाव में सामूहिक दुष्कर्म और पीड़िता के पिता की मौत के मामले में अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस ने विधायक के भाई अतुल सिंह सेंगर को भी मंगलवार को गिरफ्तार किया.

VIDEO : BJP विधायक का पीड़ित परिवार को धमकाता हुआ ऑडियो वायरल​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com