विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2021

अज्ञात बुखार का कहर, UP के एक गांव में चार दिन के अंदर 8 बच्चों की गई जान

सीएमओ ने बताया, गांव के हर मरीज की जांच की जा रही है और नमूने लिए जा रहे हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना दिए जाने के बावजूद प्रशासन ने समय रहते कदम नहीं उठाया.

अज्ञात बुखार का कहर, UP के एक गांव में चार दिन के अंदर 8 बच्चों की गई जान
मथुरा के एक गांव में अज्ञात बुखार से आठ बच्चों की मौत (प्रतीकात्मक फोटो)
मथुरा:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा में इन दिनों अज्ञात बुखार का भीषण कहर देखने को मिला है. बीते कुछ दिनों में इस बुखार से कई बच्चों की मौत हो गई है. मथुरा शहर से 30 किलोमीटर दूर स्थित कोह गांव में पिछले एक सप्ताह में करीब आठ बच्चों की अज्ञात बुखार (Unknown Fever) से मौत होने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर सदर क्षेत्र के उप जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रचना गुप्ता स्वास्थ्य विभाग के सचल दस्ते के साथ सोमवार को गांव पहुंचे और मरीजों के खून के नमूने लिए. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन समय रहते नहीं चेता. 

कोह गांव पहुंचे उप जिलाधिकारी संजीव वर्मा एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रचना गुप्ता व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दिलीप कुमार आदि को ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पिछले आठ-दस दिन से बुखार का प्रकोप है. चार दिन में आठ बच्चों की इस जानलेवा बुखार से मौत हो चुकी है. 

सीएमओ ने बताया, गांव के हर मरीज की जांच की जा रही है और नमूने लिए जा रहे हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना दिए जाने के बावजूद प्रशासन ने समय रहते कदम नहीं उठाया.     

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com