
Trains cancelled: कानपुर और लखनऊ रेलमार्ग से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द की जाएंगी. कई ट्रेनों के रूट में बदलाव भी होगा. इससे दिल्ली से पूर्वी यूपी, बिहार, झारखंड, बंगाल जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी. सोमवार को लखनऊ मंडल के डीआरएम एसएम शर्मा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्रेनों के रद्द होने और रूट में बदलाव किए जाने का कारण भी बताया. डीआरएस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर आगामी 20 मार्च से 30 अप्रैल तक रेल सेवा बाधित रहेगी.
20 मार्च से 30 अप्रैल तक मेगा ट्रैफिक और पावर ब्लॉक
डीआरएम ने बताया कि गंगा पुल पर ट्रैक के काम को पूरा करने के लिए ये फैसला लिया गया है. गंगा नदी पर स्थित रेलवे पुल का अप लाइन टर्फ बदलने का काम शुरू होने जा रहा है, जिसको लेकर आज लखनऊ मंडल के डीआरएम एस .एम शर्मा ने बताया कि रेलवे विभाग 20 मार्च से 30 अप्रैल तक रोजाना सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मेगा ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लेगा.
अभी जर्जर टर्फ के कारण रोककर गुजारी जा रही ट्रेन
इससे ट्रेनों का संचालन अधिक सुरक्षित होगा. वर्तमान में जर्जर टर्फ के कारण अप लाइन की सभी ट्रेनों को पूरी तरह रोककर गुजारा जा रहा है. इससे ट्रेनों की गति और यात्रियों की सुविधा प्रभावित हो रही है. नई सामग्री रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई है.
जरूरी उपकरण और सामग्री साइट पर पहुंचाई जा रही
रेलवे विभाग ने कार्य के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं. ब्लॉक से पहले सभी जरूरी उपकरण और सामग्री साइट पर पहुंचाई गई हैं. इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी नियमित निगरानी रख रहे हैं. यात्रियों को ट्रेनों के रद्द होने या मार्ग बदलने की जानकारी दी गई हैं.
मेगा ब्लॉक के लिए रेलवे ने की पूरी तैयारी
- रेलवे सुरक्षा बल और तकनीकी टीम कार्य के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.
- अन्य रेलवे मंडलों को भी पहले से सूचित कर दिया गया है.
- इससे मुख्य ट्रैक की मरम्मत के साथ मेंटेनेंस और शैडो ब्लॉक्स की योजना भी बनाई गई हैं.
- डीआरएम ने बताया कि यूपी में अलग-अलग वजहों से विभिन्न ट्रेन रूट प्रभावित होंगे.
रोज करीब 74 ट्रेनें होंगी प्रभावित
इसमें मार्च और अप्रैल में कई गाड़िया रद्द होंगी या मार्गो में फिर बदल भी किया गया है. यात्रियों के लिए जो ट्रेन चलाई जा रही है, उसमें ढाई से 3 घंटे लेट होने की संभावना है. प्रतिदिन 9 घंटे का ब्लॉक दिया जाएगा लगभग 74 ट्रेनें प्रभावित रहेंगे जिसे यात्रियों को असुविधा हो सकती है.
अभी इन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने की दी गई जानकारी
- कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर बाधित रहने वाली ट्रेनों में 11110 लखनऊ वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी 20 मार्च से 1 मई तक बाधित रहेगी.
- 51813 झांसी लखनऊ, 51814 लखनऊ झांसी पैसेंजर, 55345 लखनऊ कासगंज, 55346 कासगंज लखनऊ पैसेंजर, 64203 लखनऊ कानपुर सेंट्रल मेमू, 64204 कानपुर सेंट्रल लखनऊ मेमू भी 20 मार्च से 1 मई तक नहीं चलेगी.
यह भी पढ़ें - ये 29 ट्रेन हो गईं हैं कैंसिल, जानिए रेलवे ने क्या दी है जानकारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं