विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2023

सपा विधायक शिवपाल यादव अब यूपी विधानसभा में पहली पंक्ति में बैठे नजर आएंगे

समाजवादी पार्टी ने पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा में पहली पंक्ति में सीट मांगी

सपा विधायक शिवपाल यादव अब यूपी विधानसभा में पहली पंक्ति में बैठे नजर आएंगे
यूपी विधानसभा में अब शिवपाल यादव पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के बगल में बैठेंगे.
लखनऊ:

समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव से सुलह होने और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दिए जाने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा में अग्रिम पंक्ति में बैठे देखे जा सकते हैं. राज्य विधानसभा का सत्र 20 फरवरी से शुरू हो रहा है. बैठने की व्यवस्था में बदलाव के लिए सपा के मुख्य सचेतक मनोज कुमार पांडेय ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को पत्र लिखा है. 

मनोज कुमार पांडे ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘अब शिवपालजी पार्टी विधायक अवधेश प्रसाद की सीट पर पहली पंक्ति में बैठेंगे, प्रसाद अखिलेश यादव के बगल में बैठेंगे.'' अब तक विपक्ष के नेता अखिलेश यादव के बगल वाली सीट आजम खान के लिए तय की गई थी. अब अयोध्या की मिल्कीपुर सीट से सपा विधायक प्रसाद वहां बैठेंगे.

इटावा जिले की जसवंत नगर सीट से विधायक शिवपाल यादव अब तक पिछली सीट पर बैठे नजर आते थे. राज्य विधानसभा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें पत्र मिल गया है. उसी के अनुसार व्यवस्था की जाएगी.''

साल 2017 के बाद से कई उतार-चढ़ाव के बाद ‘‘चाचा-भतीजा'' (शिवपाल-अखिलेश) के रिश्तों में सुधार हुआ है और पिछले साल अक्टूबर में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की मृत्यु के बाद से दोनों को एक साथ देखा गया है. इसी वजह से मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में डिंपल यादव ने रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की थी. ताजा कदम दोनों नेताओं की नई मिली मित्रता का परिणाम है. बदले परिदृश्य में शिवपाल यादव और चचेरे भाई रामगोपाल यादव के रिश्ते भी बेहतर हुए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com