विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2017

बाबरी विध्वंस की 25वीं बरसी पर अयोध्या में अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर तलाशी

विवादित राम जन्म भूमि को लेकर एक तरफ जहां मंगलवार से सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई होगी.

बाबरी विध्वंस की 25वीं बरसी पर अयोध्या में अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर तलाशी
6 दिसंबर को अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस हुआ था ( फाइल फोटो)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने के बाद से ही  अयोध्या  लगातार सुर्खियों में है. विवादित राम जन्म भूमि को लेकर एक तरफ जहां मंगलवार से सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई होगी, वहीं दूसरी ओर बाबरी विध्वंस की 25वीं बरसी के मद्देनजर प्रशासन हाई अलर्ट पर है.

अयोध्या में 1990 में कार सेवकों पर फायरिंग का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

अधिकारियों के मुताबिक सोमवार देर रात सतर्कता के लिए पूरे नगर में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया और शहर भर में भारी संख्या में तैनात पुलिस बल के साथ अयोध्या के विभिन्न होटलों, धर्मशालाओं और लॉज की सघन तलाशी ली गई. अयोध्या क्षेत्राधिकारी ने नेतृत्व में पुलिस ने नयाघाट से लेकर टेढ़ी बाजार में चैकिंग अभियान चलाया और वहां चलने वाली सभी दो पहिया और चार पहिया वाहनों की तलाशी ली. इस बीच रेलवे स्टेशनों पर घूम रहे संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है. 

वीडियो : अयोध्या की अग्निपरीक्षा

अयोध्या क्षेत्राधिकारी राजकुमार राव ने बताया कि छह दिसंबर को बाबरी विध्वंस की बरसी है इसलिए संदिग्ध गाड़ियों और लोगों पर नजर रखने के लिए शहर को हाई अलर्ट जोन में तब्दील किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.

इनपुट : आईएनएस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
BJP, राम जन्मभूमि विवाद, अयोध्या मामला, बाबरी मस्जिद विध्वंस, 6 दिसंबर की घटना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com