विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2018

गुरुग्राम जैसा मामला, लखनऊ में स्‍कूल के टॉयलेट में पहली कक्षा के छात्र पर हमला

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्‍कूल में सात वर्षीय प्रद्युम्‍न ठाकुर की हत्‍या जैससा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी के अलीगंज इलाके में भी सामने आया है. यहां पहली कक्षा के छात्र पर शौचालय में चाकू जैसी किसी धारदार चीज से कथित रूप से हमला किया गया. हमले में छात्र घायल हो गया.

गुरुग्राम जैसा मामला, लखनऊ में स्‍कूल के टॉयलेट में पहली कक्षा के छात्र पर हमला
गुरुग्राम जैसा मामला, लखनऊ में स्‍कूल के टॉयलेट में पहली कक्षा के छात्र पर हमला
  • उत्तर प्रदेश की राजधानी के अलीगंज इलाके का है यह मामला
  • पहली कक्षा के छात्र पर शौचालय में किसी धारदार चीज से किया हमला
  • छह वर्षीय रितिक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ: गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्‍कूल में सात वर्षीय प्रद्युम्‍न ठाकुर की हत्‍या जैससा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी के अलीगंज इलाके में भी सामने आया है. यहां पहली कक्षा के छात्र पर शौचालय में चाकू जैसी किसी धारदार चीज से कथित रूप से हमला किया गया. हमले में छात्र घायल हो गया.

इंदौर : निजी स्कूल की दो शिक्षिकाओं पर बच्ची के यौन उत्पीड़न का आरोप, मामला दर्ज

अधिकारियों ने बताया कि छह वर्षीय रितिक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर है. घटना त्रिवेणी नगर स्थित ब्राइटलैंड स्कूल के शौचालय में बुधवार सुबह घटी. रितिक के पिता राजेश ने बताया कि उन्हें स्कूल द्वारा सूचित किया गया कि बेटा घायल है. उस पर किसी लड़की ने चाकू से हमला किया है. राजेश हाईकोर्ट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है.

घटना की सूचना मिलने पर अन्य बच्चों के अभिभावक भी स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रशासन पर मामले पर लीपापोती करने का आरोप लगाया. संपर्क करने पर स्कूल की निदेशक वीना व्यास ने बताया कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल की घटना के मद्देनजर सभी एहतियात बरत रहे हैं. हम यह भी पता कर रहे हैं कि कहीं यह घातक गेम 'ब्लू व्हेल चैलेंज' का नतीजा तो नहीं है.

शर्मनाक! सरकारी स्‍कूल में टीचरों ने सबके सामने उतरवाए 88 लड़कियों के कपड़े

उन्होंने कहा कि 70 सीसीटीवी कैमरे स्कूल में लगे हैं. फुटेज देखी जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हमलावर की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.

गौरतलब है कि गुडगांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में पिछले साल सात वर्षीय छात्र मृत पाया गया था. उस पर भी किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था. स्कूल के ही 16 वर्षीय एक छात्र पर अपराध को अंजाम देने का आरोप लगा. घायल छात्र के फोटो सोशल मीडिया और समाचार चैनलों पर वायरल होने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने गुरुवार को स्कूल को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा कि क्यों ना उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.

VIDEO: लखनऊ के एक बोर्डिंग स्कूल में घुसा था तेंदुआ, 60 बच्चे थे मौजूद

सिंह ने बताया कि स्कूल ने हमारे कार्यालय को इस घटना की जानकारी नहीं दी. इसका स्पष्टीकरण मांगा गया है.(इनपुट भाषा से)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com