RSS चीफ मोहन भागवत का लखनऊ दौरा.
RSS प्रमुख मोहन 'मिशन यूपी' पर है. काशी से वह आज लखनऊ (RSS Chief Mohan Bhagwat Lucknow Visit) पहुंचे. लखनऊ में वह बुद्धिजीवियों और संघ के निष्क्रिय हो चुके प्रचारकों से मिले, ताकि उनको दोबारा संघ से जोड़ा जा सके. RSS प्रमुख ने लखनऊ में संघ के दफ्तर भारती भवन में संघ के शताब्दी वर्ष की तैयारियों पर मंथन किया. जिससे शाखा को हर घर और मोहल्ले तक पहुंचाने का लक्ष्य पूरा किया जा सके. सुबह 7 बजे से 9 बजे तक लखनऊ में उन्होंने अवध प्रांत के पदाधिकारियों संग अहम बैठक की और शताब्दी वर्ष की तैयारियों को लेकर चर्चा की. इसके अलावा वह संघ के पुराने पदाधिकारियों से भी मिले. बता दें कि मोहन भागवत एक हफ़्ते से यूपी के दौरे पर हैं. आज वह वाराणसी से लखनऊ पहुंचे और यहां से वह लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गए. वह संत समाज से मिलकर संघ के विस्तार पर भी संवाद कर रहे हैं.
लखनऊ में किन मुद्दों पर हुई चर्चा?
- संघ समाज आने वाले समय में क्या नया कर सकता है.
- सेवा कार्य, सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा.
RSS चीफ का 'मिशन लखनऊ'
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने 'मन ठीक' पहल के तहत लखनऊ में ऐसे प्रचारकों से संवाद किया, जो पिछले कुछ साल से निष्क्रिय हैं. संघ नेतृत्व मानता है कि इन कार्यकर्ताओं को दोबारा सक्रिय करना शताब्दी वर्ष की सफलता के लिए ज़रूरी है. जिससे पुराने और अनुभवी स्वयंसेवकों को दोबारा संगठन में जोड़ा जा सके. बता दें कि मोहन भागवत मंगलवार को ट्रेन से लखनऊ पहुंचे और यहां से वह भारती भवन के लिए रवाना हुए. इस दौरान उनके साथ प्रांत प्रचारक से लेकर तमाम वरिष्ठ संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे.
#WATCH | उत्तर प्रदेश: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत लखनऊ के राजेंद्र नगर स्थित भारती भवन पहुंचे। pic.twitter.com/ERn56lCCs5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2025
भागवत आज संत असंग देव महाराज से मिलेंगे
लखनऊ में संवाद के बाद मोहन भागवत लखीमुर खीरी के लिए रवाना हो गए. यहां पर वह कबीरधाम में सत्संग सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. यही वह संत असंग देव महाराज से भी मिलेंगे. संघ के सूत्रों के मुताबिक, मोहन भागवत लखीमपुर खीरी में संत असंगदेव भक्त आवास के लिए चयनित भूमि का पूजन कर शिलान्यास करेंगे. इसे RSS का संत समाज से संवाद के तौर पर देखा जा रहा है. भागवत इससे पहले वाराणसी और मिर्ज़ापुर में भी ऐसे ही संतों से मिल चुके हैं. बता दें कि मोहन भागवत ऐसे समय में यूपी के दौरे पर हैं, जब काशी और मथुरा को लेकर संघ ने अपना रुख बदल लिया है. अयोध्या से आगे कुछ नहीं का फैसला करने वाले RSS ने अब अपने प्रचारकों को काशी और मथुरा के आंदोलन से जुड़ने की छूट दे दी है.
RSS की स्थापना के शताब्दी वर्ष की तैयारी
RSS इस साल अपनी स्थापना का शताब्दी वर्ष पूरा कर रहा है. इसे लेकर पूरे देश में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. इसी बीच सर संघचालक मोहन भागवत वाराणसी और मिर्जापुर में प्रवास के बाद आज लखनऊ पहुंचे. यहां से वह लखीमपुर के लिए रवाना हो गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं