
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में शुक्रवार सुबह कुदरत का कहर टूट पड़ा, जब अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसे जिले के थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव कुतकपुर और थाना एका क्षेत्र के गांव पवरई में हुआ है. यहां मनरेगा योजना के अंतर्गत काम कर रहे तीन मजदूर शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. हादसे में 35 वर्षीय विष्णु पुत्र रामस्वरूप और 35 वर्षीय सत्येंद्र सैलानी पुत्र घमंडी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा मजदूर देवेंद्र पुत्र वीरेंद्र गंभीर रूप से झुलस गया. घायल देवेंद्र को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. तहसीलदार सुशील कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर सरकारी मुआवजे का आश्वासन दिया.
दूध विक्रेता की मौत, बेटी की शादी से पहले टूटा दुख
थाना एका क्षेत्र के गांव पवरई में एक और दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां गांव के दूध विक्रेता जय दयाल सिंह की बिजली गिरने से मौत हो गई. वह सुबह दूध वितरण कर घर लौट रहे थे, तभी बारिश के बीच बिजली की चपेट में आ गए. सबसे दुखद पहलू यह रहा कि जय दयाल सिंह की बेटी मनोरमा की शादी 4 मई को होनी थी. शादी की तैयारियों से भरे घर में अचानक मातम छा गया. ग्रामीणों और पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया. एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.
सरकारी सहायता की मांग तेज
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवारों को त्वरित आर्थिक सहायता दी जाए और बिजली गिरने की घटनाओं को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाए. स्थानीय प्रशासन ने भी आश्वस्त किया है कि मृतकों के परिजनों को सरकारी योजना के तहत मुआवजा प्रदान किया जाएगा.
प्रशासन की अपील
प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि बारिश के दौरान खुले स्थानों पर काम न करें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें, ताकि इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके.
रिपोर्टर- जितेंद्र किशोर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं