विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2021

ताजमहल की टिकट विंडो पर दिखा 5 फुट लंबा अजगर, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा में स्थित ताजमहल (Taj Mahal) के पश्चिमी गेट की टिकट विंडो पर मंगलवार सुबह पांच फुट लंबा अजगर सांप के निकलने से पर्यटकों में हड़कंप मच गया.

ताजमहल की टिकट विंडो पर दिखा 5 फुट लंबा अजगर, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
ताजमहल की टिकट विंडो पर अजगर दिखने से हड़कंप मच गया. (फाइल फोटो)
आगरा:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में स्थित ताजमहल (Taj Mahal) के पश्चिमी गेट की टिकट विंडो पर मंगलवार सुबह पांच फुट लंबा अजगर सांप के निकलने से पर्यटकों में हड़कंप मच गया. लगभग आधा घंटे तक अजगर विंडो परिसर में घूमता रहा. इसकी जानकारी लोगों ने ताजमहल के पश्चिमी गेट पर तैनात पर्यटन पुलिस के सिपाहियों को दी, जिन्होंने वाइल्ड लाइफ एसओएस को सूचित किया.

वाइल्डलाइफ एसओएस के श्रेयस पचौरी ने बताया कि कड़ी मेहनत के बाद अजगर को पकड़ लिया गया और उसे कुछ देर निगरानी में रखने के बाद उसके प्राकृतिक स्थल जंगल में छोड़ दिया गया.

VIDEO: अजगर के साथ सेल्फी खिंचवा रहे थे फॉरेस्ट रेंजर, जान पर बन आई

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com