
सोलहवीं सदी के राजपूत राजा राणा सांगा को लेकर पर समाजवादी पार्टी सांसद रामजी लाल सुमन की विवादित टिप्पणी का जगह-जगह विरोध हो रहा है. राणा सांगा को लेकर यह विवाद शुरू हुआ समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के बयान से. उन्होंने राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान राजपूत राजा राणा सांगा को गद्दार बता दिया. उनके इस बयान का तुरंत संसद के भीतर से लेकर बाहर तक विरोध शुरू हो गया.
सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान का जगह-जगह विरोध
बीजेपी ने रामजीलाल सुमन के बयान को न सिर्फ़ राजपूतों बल्कि पूरे हिंदू समुदाय के लिए अपमान बता दिया. उधर कई इलाकों में रामजीलाल सुमन के बयान के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. कई जगह सपा सांसद रामजीलाल सुमन के पुतले फूंके गए.
बुधवार को आगरा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर करणी सेना ने हमला कर दिया. उनके घर पर तोड़फोड़ की. सपा सांसद के बयान का विरोध बुधवार को गाजियाबाद में हिन्दू युवा वाहिनी ने भी किया.
हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
गाजियाबाद में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सपा के सांसद का पुतला फूंका था तो वहीं आज हिंदू युवा वाहिनी के तरफ से पुतला को पहले चप्पलों से पीटा गया और फिर जलाया गया. बुधवार को हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने रामजीलाल सुमन के पुतले को पहले चप्पलों से पिता और फिर उसे आपके हवाले कर दिया.
हिन्दू युवा वाहिनी गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी ने कहा कि वीरों पर सवाल उठाने वाले के डीएनए टेस्ट में गड़बड़ निकेलगी. राणा सांगा के नाममात्र से बाबर की पैंट गीली हो जाती थी. अखिलेश यादव अपने कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करें नहीं तो 2027 में इसका बनियान तक फाड़ देंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं