विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2022

नागपुर से दिल्ली पदयात्रा कर रहे युवाओं को पुलिस ने आगरा में रोका, नियुक्ति के लिए राजधानी में आंदोलन की थी तैयारी

आंदोलनकारियों की मानें तो पुलिस ने उनके साथ जबरदस्ती भी की है. कुछ पद यात्रियों ने बस से अपना वीडियो बनाकर वायरल किया है, जिसमें उन्होंने यूपी कि आगरा पुलिस पर आरोप लगाए हैं. उ

नागपुर से दिल्ली पदयात्रा कर रहे युवाओं को पुलिस ने आगरा में रोका, नियुक्ति के लिए राजधानी में आंदोलन की थी तैयारी
आंदोलनकारियों की मानें तो पुलिस ने उनके साथ जबरदस्ती भी की है.
आगरा:

हाथों में तिरंगा लिए केंद्र सरकार से नियुक्ति की मांग को लेकर महाराष्ट्र के नागपुर से पदयात्रा करके दिल्ली जाने को निकले 200 युवाओं को शनिवार को उत्तर प्रदेश के अगरा में पुलिस ने रोक दिया. करीब 800 किमी पैदल यात्रा कर ताजनगरी पहुंचे ये युवा अपनी मांग को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन करने वाले थे. लेकिन आगरा में पुलिस ने इन्हें बसों में बैठाकर इनका ये आंदोलन ख़त्म कर दिया. 

आगरा पहुंचे पद यात्रियों में महिला और पुरुष दोनों शामिल थे, जिन्हें आगरा के गुरुद्वारा से पुलिस ने रोडवेज बसों से अलग-अलग जिलों में भिजवाया. आज सुबह से ही गुरुद्वारा छावनी में तब्दील हो गया था. पद यात्रा कर आए युवाओं का कहना है कि उन्हें कहां ले जाया जा रहा है, ये भी बताया नहीं गया है. 

मिली जानकारी अनुसार पुलिस उस समय पहुंची जब शनिवार सुबह 5:00 बजे पदयात्री मथुरा निकल रहे थे. इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें अभिरक्षा में ले लिया. बता दें वर्ष 2018 में अर्ध सैनिक बल में चयन के बाद भी नियुक्ति नहीं मिलने के मुद्दे पर महाराष्ट्र के नागपुर के संविधान चौक से नई दिल्ली तक पदयात्रा निकाल रहे युवाओं की टोली गुरुवार को आगरा पहुंची.

इसी क्रम में आज सुबह आगरा के गुरुद्वारे से पुलिस ने इन्हें अलग-अलग टोलियां बनाकर अभीरक्षा में लेते हुए इन्हें बसों में बैठाना शुरू कर दिया. आंदोलनकारियों की मानें तो पुलिस ने उनके साथ जबरदस्ती भी की है. कुछ पद यात्रियों ने बस से अपना वीडियो बनाकर वायरल किया है, जिसमें उन्होंने यूपी कि आगरा पुलिस पर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि उनके पास पैसे नहीं हैं, उन्हें कहां ले जाया जा रहा है यह भी पता नहीं है. 

यह भी पढ़ें -
-- 'अहमद पटेल ने गुजरात दंगों के बाद नरेंद्र मोदी सरकार को गिराने की रची थी बड़ी साजिश' : पुलिस ने कोर्ट में बताया

-- मानसून सत्र से पहले एक्शन में KCR, 2 CM समेत विपक्षी दलों के 6 नेताओं से की बात; संसद में मजबूत लड़ाई के संकेत

VIDEO: लद्दाख यात्रा पर लेह पहुंचे दलाई लामा का शानदार स्वागत, सम्मान में बनाई गई 10 किमी लंबी मानव शृंखला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: