विज्ञापन

यह एक्‍सप्रेसवे संकल्‍पों की सिद्धि का जीताजागता प्रमाण है, यह यूपी की शान है : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उत्‍तर प्रदेश में 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे का उद्घाटन किया. पीएम ने रिमोट का बटन दबाकर पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे को राष्‍ट्र के लिए समर्पित किया. उन्‍होंने इस मौके पर शिलापट का अनावरण भी किया.

पीएम मोदी आज 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उत्‍तर प्रदेश में 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे का उद्घाटन किया. पीएम ने रिमोट का बटन दबाकर पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे को राष्‍ट्र के लिए समर्पित किया. उन्‍होंने इस मौके पर शिलापट का अनावरण भी किया. इससे पहले, यहां पहुंचने पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने पीएम मोदी का स्‍वागत किया.इस बड़े कार्यक्रम के पहले विपक्ष ने दावा किया है कि कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए 200 सरकारी बसों का रूट बदला गया है.

कार्यक्रम से जुड़ी 10 बातें...

  1. उत्तर प्रदेश में 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के शुभारंभ के लिए वायुसेना के सी-130जे सुपर हरक्यूलिस पर सवार होकर पहुंचें. उनका विमान एक्‍सप्रेसवे पर उतरा.सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने पीएम मोदी का स्‍वागत किया.सीएम ने अयोध्‍या के राम मंदिर का मॉडल इस मौके पर पीएम को भेंट किया.राज्‍य के सीएम योगीआदित्‍यनाथ ने कहा कि यह एक्‍सप्रेसवे, राज्‍य की इकोनॉमी के लिए 'बैकबोन' साबित होगा. 
  2. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी का सभी यूपीवासियों की ओर  से जनपद सुल्‍तानपुर में स्‍वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं .22500 करोड़ रुपये की लागत से इस एक्‍सप्रेसवे का निर्माण किया गया है. यह यूपी की राजधानी लखनऊ से गाजीपुर तक है. सीएम ने कहा कि गंगा एक्‍सप्रेसवे का काम शुरू होगा. उन्‍होंने कहा कि अगले माह तक कानपुर की मेट्रो की व्‍यवस्‍था जनता के लिए खुल जाएगी. ये बदलते यूपी की तस्‍वीर है.
  3.  पीएम मोदी ने भाषण की शुरुआत 'भारत माता की जय' के साथ की. उन्‍होंने कहा कि जिस धरती परहनुमान जी ने कालनेमि का बध किया, उस घरती के लोगों को हम प्रणाम करते हैं. 1857 के संग्राम में यहां के लोगों ने अंग्रेजों को छठी का दूध याद दिला दिया था. आज यहां के लोगों को पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे की सौगत मिल रही जिसका आप सब इंतजार कर रहे थे, आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. 
  4. उन्‍होंने कहा कि पूरी दुनिया में यूपी के लोगों की सामर्थ्‍य पर जरा भी संदेह हो, वह आज सुल्‍तानपुर में आकर यह सामर्थ्‍य देख सकता है. तीन चार साल पहले जहां पर जमीन थी, वहां से आज एक्‍सप्रेसवे गुजर रहा है. जब मैंने2018 में इसकी आधारशिला रखी थी तो नहीं सोचा था कि इसी पर मैं विमान से उतरूंगा. यह एक्‍सप्रेसवे संकल्‍पों की सिद्धि का जीताजागता प्रमाण है , यह यूपी की शान है.
  5. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे जिन किसान भाईबहनों की भूमि इसमें लगी है जिन श्रमिकों का पसीना इसमें लगा है, जिन इंजीनियरों का कौशल इसमें लगा है, उनका भी मैं बहुत-बहुत अभिनंदर करता हूं. जिनती जरूरी देश की समृद्धि है, उतनी कहीजरूरी देश की सुरक्षा भी है. हम कुछ ही देर में देखेंगे कि किस तरह यह एक्‍सप्रेसवे, वायुसेना के लिए ताकत बन गया है. इन विमानों का गर्जना उन लोगों के लिए भी होगी जिन्‍होंने रक्षा इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर को दशकों तक नजरअंदाज किया. 
  6. सरकारी बसों का इस कार्यक्रम के लिए उपयोग किए जाने के विपक्ष के दावों के बीच फैजाबाद और वाराणसी के बस स्‍टेशन के अधिकारियों ने कहा है किएक्‍सप्रेसवे के बड़े इवेंट के लिए बसों को 'डायवर्ट' किया गया है. 
  7. वाराणसी के बस स्‍टेशन पर शेड्यूल में बदलाव की सूचना लगाई गई. इस बदलाव के कारण स्‍थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. 
  8. उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर उनके काम का श्रेय लेने का आरोप लगाया था. उन्‍होंने आज सुबह एक ट्वीट करके कहा, 'समाजवादी पार्टी के काम का श्रेय लेने के लिए रिबन लखनऊ से आया और कैंची दिल्‍ली से आई.' उधर, यूपी के सीएम योगीआदित्‍यनाथ ने कहा कि प्रोजेक्‍ट की आधारशिला वर्ष 2018 में पीएम मोदी ने रखीं थी न कि 2016 में जैसा कि अखिलेश दावा कर रहे हैं. 
  9. यह एक्सप्रेसवे 6 लेन चौड़ा है जिसे भविष्य में 8 लेन तक विस्तारित किया जा सकता है.
  10. करीब 22,500 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से निर्मित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, यूपी के पूर्वी हिस्से खासकर लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर के जिलों के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने जा रहा है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com