विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2023

जब तक एक भी किसान क्रय केंद्र पर आएगा तब तक धान की खरीद जारी रहेगी : योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में सांसदों तथा विधायकों के साथ बैठक की, गोरखपुर मण्डल की विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

जब तक एक भी किसान क्रय केंद्र पर आएगा तब तक धान की खरीद जारी रहेगी : योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो).
गोरखपुर/लखनऊ:

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को जन समस्याओं और विकास के प्रति सांसदों-विधायकों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय करते हुए कहा कि प्रदेश में धान की खरीद सुचारू रूप से चल रही है और जब तक एक भी किसान क्रय केन्द्र पर आएगा तब तक यह खरीद जारी रहेगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर में सांसदों तथा विधायकों के साथ आहूत एक बैठक में गोरखपुर मण्डल की विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया व कुशीनगर के सांसदों व विधायकों से उनके क्षेत्र की विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली.

मुख्यमंत्री ने कहा, ''प्रदेश में धान की खरीद सुचारू रूप से चल रही है और जब तक एक भी किसान क्रय केन्द्र पर आएगा तब तक यह खरीद जारी रहेगी. क्रय केन्द्रों की व्यवस्थाओं का जनप्रतिनिधि भी निरीक्षण करते रहें.''

उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘ट्रेड, टेक्नोलॉजी और टूरिज्म' के मंत्र को आत्मसात कर उत्तर प्रदेश समृद्धि के नए सोपान पर आगे बढ़ रहा है तथा बेहतर कानून-व्यवस्था तथा नीतिगत सुधारों के माध्यम से प्रदेश आज देश-दुनिया में निवेश का श्रेष्ठतम गंतव्य बनकर उभरा है. इस छवि का फायदा गोरखपुर मण्डल को भी अधिकाधिक मिलना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 10-12 फरवरी को ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट' का आयोजन किया जा रहा है और इस सम्मेलन से पहले दुनिया भर के निवेशकों को उत्तर प्रदेश में निवेश का आमंत्रण देने की हमारी कार्ययोजना को आशातीत सफलता मिली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com