पुराने 500-1000 रुपये के नोट
- नोटबंदी का असर सबसे ज्यादा कालाधन रखने वालों पर पड़ा.
- लाखों रुपये के पुराने नोट जलाए गए हैं.
- विन्ध्यनगर कालोनी में पक्के पोखरा में कूड़े के ढेर में नोट जलाने की घटना
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी का असर सबसे ज्यादा कालाधन रखने वालों पर पड़ा. काधाधन रखने वालों में इस नोटबंदी से हड़कंप मचा हुआ है.
लाखों रुपये गंगा में नोट बहाने वाले अब कूड़े में नोट जलाने को विवश हो रहे हैं. मिर्जापुर शहर के कोतवाली थानाक्षेत्र के विन्ध्य नगर कालोनी में कूड़े के ढेर में पुराने नोट जलाने का मामला सामने आया है. ढेर को देखकर ऐसा लग रहा है कि यहां लाखों रुपये के पुराने नोट जलाए गए हैं.
बता दें कि बीते 11 नवम्बर को गंगा नदी में नोट बहाने की घटना को लोग अभी तक भूले भी नहीं थे कि आज फिर कूड़े में नोट जलने की सूचना के बाद लोगों में कौतुहल है. नगर के विन्ध्यनगर कालोनी में पक्के पोखरा में कूड़े के ढेर में यह नोट जलाने की घटना है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि जले नोट को देखने के बाद लगता है कि एक स्वेटर में भरकर रुपयों को जलाया गया था. कालोनी में झाड़ू लगाने वाली नजमा को भी जले हुए नोट मिले हैं जिसकी संख्या वह 12,000 रुपये बता रही है. ये नोट किसके थे और कितने थे इस सटीक जानकारी नहीं हो पाई है. कुछ नोट जल कर राख़ हो गए थे तो कुछ अधजले थे. नजमा का कहना है कि लोग पता नहीं क्यों नोट जला रहे हैं.
लाखों रुपये गंगा में नोट बहाने वाले अब कूड़े में नोट जलाने को विवश हो रहे हैं. मिर्जापुर शहर के कोतवाली थानाक्षेत्र के विन्ध्य नगर कालोनी में कूड़े के ढेर में पुराने नोट जलाने का मामला सामने आया है. ढेर को देखकर ऐसा लग रहा है कि यहां लाखों रुपये के पुराने नोट जलाए गए हैं.
बता दें कि बीते 11 नवम्बर को गंगा नदी में नोट बहाने की घटना को लोग अभी तक भूले भी नहीं थे कि आज फिर कूड़े में नोट जलने की सूचना के बाद लोगों में कौतुहल है. नगर के विन्ध्यनगर कालोनी में पक्के पोखरा में कूड़े के ढेर में यह नोट जलाने की घटना है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि जले नोट को देखने के बाद लगता है कि एक स्वेटर में भरकर रुपयों को जलाया गया था. कालोनी में झाड़ू लगाने वाली नजमा को भी जले हुए नोट मिले हैं जिसकी संख्या वह 12,000 रुपये बता रही है. ये नोट किसके थे और कितने थे इस सटीक जानकारी नहीं हो पाई है. कुछ नोट जल कर राख़ हो गए थे तो कुछ अधजले थे. नजमा का कहना है कि लोग पता नहीं क्यों नोट जला रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर प्रदेश, मिर्जापुर, कालाधन, पुराने नोट, नोट जलाना, Uttar Pradesh, Mirzapur, Black Money, Old Currency Notes, Currency Burning