
- महिला ने पति पर बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही जैसी बॉडी बनाने के लिए रोजाना तीन घंटे एक्सरसाइज का दबाव डाला है.
- पति और ससुराल वाले पत्नी को एक्सरसाइज नहीं करने पर खाना भी नहीं देते और शारीरिक बनावट को लेकर ताने देते हैं.
- महिला का आरोप है कि पति को दूसरी लड़कियों में रुचि है और वह आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर देखता है.
क्या हो अगर कोई पति एकाएक अपनी पत्नी को बॉलीवुड की किसी मशहूर एक्ट्रेस की तरफ फिट रखने और वैसा ही फीगर बनाने के लिए जोर-जबरदस्ती करने लगे. इसके लिए वो पत्नी से रोजाना तीन घंटे एक्सरसाइज करने को कहे और ऐसा न करने पर खाना तक ना दें. आप सोच रहे होंगे कि ऐसी जिद कोई पत्नी क्यों ही मानेगी और ऐसे पति के खिलाफ तो तुरंत पुलिस में शिकायत करनी चाहिए. आप सही हैं. उत्तर के गाजियाबाद से आए एक मामले में पीड़ित पत्नी ने भी ऐसा ही किया. उसने सनकी पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
अपनी शिकायत में पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसका पति चाहता था कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही की तरह दिखे. इसके लिए वो पत्नी पर रोजाना तीन घंटे एक्सरसाइज करने का दवाब भी बना रहा था. पत्नी जब पति की इस तरह की जिद से तंग आ गई तो उसने पुलिस इसकी सूचना पुलिस को दी.
महिला के मुताबिक उसकी कद काठी सामान्य है और रंग साफ है फिर भी उसकी शारीरिक बनावट को लेकर ताने दिए जाते हैं. महिला का आरोप है कि उसके पति को दूसरी लड़कियों में बहुत रूचि है वह लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर देखता है. शिकायत के मुताबिक महिला का पति और ससुराल वाले उसको तीन घंटे रोजाना एक्सरसाइज करवाते हैं. वह किसी दिन 3 घंटे एक्सरसाइज नहीं कर पाती तो उस को खाना नहीं दिया जाता है. उसके पति और ससुराल वाले चाहते हैं कि उसका फिगर नोरा फतेही जैसी बन जाए.पुलिस ने इस मामले में महिला के पति सास ससुर और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.
पीड़िता ने पुलिस की दी शिकायत में अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने गाजियाबाद के महिला थाने में जो मुकदमा दर्ज करवाया है उसके मुताबिक उसकी शादी 6 मार्च 2025 को मेरठ के एक युवक से हुई थी. उसकी यह शादी अरेंज मैरिज थी. शादी में लड़की वालों की तरफ से 16 लाख के गहने 24 लाख की महिंद्र स्कॉर्पियो 10 लाख रुपए कैश ससुराल वालों को दिए गए. महिला की शिकायत के मुताबिक शादी में करीब 76 लाख रुपए का खर्चा हुआ था.
महिला का आरोप है कि शादी के बाद उसके ससुराल वाले उसको और उसके पति को एक साथ कहीं जाने नहीं देते थे उसकी सास उस को घरेलू काम की वजह से बेवजह परेशान करती थी. एक रात जब उसका पति आया और मच्छरदानी कमरे में नहीं मिली तो इस बात को भी लेकर नाराजगी हुई और उसके पति ने उसके साथ मारपीट की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं