विज्ञापन

हॉस्टल में लगी आग तो नीचे उतरते हुए बिल्डिंग से गिरी लड़की, दूर खड़े लोग भी गए सहम...देखिए वीडियो

सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें दिखाई दे रहा है कि कुछ लड़कियां आग से बचने के लिए बिल्डिंग की बालकनी से जान पर खेलते हुए नीचे उतर रही है.

हॉस्टल में लगी आग तो नीचे उतरते हुए बिल्डिंग से गिरी लड़की, दूर खड़े लोग भी गए सहम...देखिए वीडियो
नोएडा:

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-3 इलाके में स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हॉस्टल में एयर कंडीशनर (एसी) ब्लास्ट होने से आग लगी, एसी से लगी ये आग बेहद तेजी से हॉस्टल फैल गई. घटना के वक्त हॉस्टल में कुछ लड़कियां मौजूद थीं, जो किसी तरह बचकर निकलने में कामयाब रहीं. लड़कियों किसी तरह बालकनी से लटककर सीढ़ियों के सहारे हॉस्टल से किसी तरह बाहर निकल पाई.

Latest and Breaking News on NDTV

जान बचाते हुए बिल्डिंग से गिरी लड़की

सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें दिखाई दे रहा है कि कुछ लड़कियां आग से बचने के लिए बिल्डिंग की बालकनी से जान पर खेलते हुए नीचे उतर रही है. नीचे उतरते हुए एक लड़की का बैंलेंस गड़बड़ा जाता है और वो धड़ाम से नीचे गिर जाती है. वीडियो देख कर तो लग रहा है कि लड़की को चोट भी लगी होगी. जिस तरह से लड़कियां नीचे उतर रही है, उससे हॉस्टल में निकलने के रास्ते नहीं थे, इसलिए लड़कियों को जान पर खेलकर बाहर आना पड़ा.

जान पर खेलकर आग से बची लड़कियां

जब हॉस्टल में आग लगी हुई है तो वहां धुएं का बड़ा गुबार उठता दिखाई दे रहा है. लोग हॉस्टल की बालकनी में खड़ी लड़कियों का हौसला बढ़ा रहे हैं, तभी एक लड़की एसी की आउटडोर यूनिट पर बैठकर नीचे उतरती है. इस दौरान अचानक सीढ़ियों पर पैर रखने से पहले ही लड़की का पैर फिसल जाता है और वो फर्स्ट फ्लोर की बालकानी से टकराते हुए ग्राउंड पर जा गिरती है, लड़की को गिरता देख लोगों के मुंह से भी ओए...ओह..निकल जाता है. तब एक युवक कहता है कि अब उसको उठा जाके अंदर जाके. वो तो बहुत गलत गिरी है, उसको बहुत चोट लगी होगी. वहीं पीछे से लोग चिल्लाते हुए बोल रहे हैं कि नीचे आ जाओ नीचे

देशभर के स्टूडेंट्स का घर पीजी

दिल्ली एनसीआर में देशभर के छात्र अपनी पढ़ाई या फिर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आते हैं. जो इन पीजी में रहने के लिए मजबूर होते हैं, पीजी बच्चों से अच्छी-खासी रकम लेते हैं. लेकिन उन्हें सुविधाओं के नाम पर ज्यादा चीजें नहीं मिलते. वहीं सरकार की अनदेखी की वजह से नियमों को ताक पर रखकर ऐसे पीजी को बनाया जाता है, जिनमें सुरक्षा के वो तमाम उपाय दरकिनार कर दिए जाते हैं, जो कि आग लगने की घटनाओं में किसी की जान बचा सकें.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: