विज्ञापन

'दुष्ट औरंगजेब का कोई नामलेवा तक नहीं बचा', CM योगी ने किया सिख गुरुओं के बलिदान को याद

सीएम योगी ने कहा कि इन गुरुओं का बलिदान देश और धर्म के लिए था. ये हमारे लिए प्रेरणा है. उस अनाथ विधर्मी का उन्होंने खुद लालन-पालन किया, उसी ने उनके प्रति गद्दारी कर दी. लेकिन एक बहादुर के तेज के सामने वह चल नहीं पाया.

'दुष्ट औरंगजेब का कोई नामलेवा तक नहीं बचा', CM योगी ने किया सिख गुरुओं के बलिदान को याद
सिख गुरुओं के बलिदान को सीएम योगी ने किया याद.
  • सीएम योगी ने वीर बाल दिवस पर सिख गुरुओं के बलिदान और मुगल अत्याचारों के खिलाफ उनकी संघर्ष को याद किया.
  • उन्होंने बताया कि गुरु अर्जनदेव और गुरु तेगबहादुर पर मुगल शासकों ने क्रूर अत्याचार किए लेकिन वे कभी नहीं झुके.
  • सीएम ने कहा कि इन गुरुओं का बलिदान देश और धर्म की रक्षा के लिए था, जो सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में वीर बाल दिवस के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिख गुरुओं के बलिदान को याद किया. साथ ही उन्होंने मुगल शासकों के अत्याचार के बाद भी न झुकने वाले गुरुओं को नमन भी किया. उन्होंने कहा कि जहांगीर ने गुरु अर्जनदेव पर कितनी बर्बरता की थी, बलिदान की परंपरा वहीं से शुरू हुई. इतनी बर्बरता के बाद भी वह बराबर जूझते रहे. गुरु तेगबहादुर पर भी बहुत अत्याचार हुआ था. उनके तेज के सामने वह चल नहीं पाया.

ये भी पढ़ें- केरल में BJP की बड़ी जीत, वीवी राजेश बने तिरुवनंतपुरम के मेयर, लेफ्ट का 45 साल का दौर खत्म

देश और धर्म के लिए गुरुओं ेन दिया बलिदान

सीएम योगी ने कहा कि इन गुरुओं का बलिदान देश और धर्म के लिए था. ये हमारे लिए प्रेरणा है. उस अनाथ विधर्मी का उन्होंने खुद लालन-पालन किया, उसी ने उनके प्रति गद्दारी कर दी. लेकिन एक बहादुर के तेज के सामने वह चल नहीं पाया. इस सब के बाद भी इन गुरुओं ने देश और धर्म के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए हम सब इकट्ठा होते हैं. यह हम सबके लिए प्रेरणा है.

आज औरंगजेब का कोई नामलेवा नहीं

औरंगज़ेब खुद को हिंदुस्तान का बादशाह कहता था, आज उसकी कब्र कहां है, कोई पूछने वाला नहीं है. कोई उसकी कब्र पर दिया जलाने वाला नहीं है. वहां कोई पुताई तक करने वाला नहीं है. कोई पूछने वाला भी नहीं है. वह किस स्थति में मरा और किस स्थिति में उसने जन्म लिया है, कोई ये पता करने वाला भी नहीं है.

Latest and Breaking News on NDTV

दुष्ट औरंगजेब की कौम में कोई नहीं बचा

CM योगी ने कहा कि जिस दुष्ट औरंगजेब ने गुरु तेग बहादुर जी को चुनौती दी थी, उसने उन्हें सामान्य मनुष्य समझने की भूल की थी. आज 140 करोड़ का हिंदुस्तान और दुनिया में जहां कहीं भी सनातन धर्मावलम्बी रहता होगा, या सिख रहता होगा, वो गुरु गोविंद सिंह जी महाराज और इन बलिदानी गुरुओं के प्रति कृतज्ञता अर्पित कर रहा है. लेकिन दुष्ट औरंगजेब का नाम लेने के लिए उसके कौम में भी कोई पैदा नहीं हो पा रहा है. आज उसका कोई नामलेवा नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com