- बच्चे की हत्या के मामले में पड़ोसी गिरफ्तार
- दुष्कर्म का प्रयास असफल रहने पर दबाया गला
- सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपी को पकड़ा गया
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में छह वर्षीय एक बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पड़ोसी को गिरफ्तार किया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि बच्चे के पड़ोस में रहने वाले आरोपी योगेश को सीसीटीवी फुटेज के सहारे शनिवार रात पकड़ा गया जिसमें वह बच्चे के पीछे जाता दिख रहा था. योगेश ने बच्चे के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की लेकिन जब वह सफल नहीं हो सका तो उसने उसकी हत्या कर दी.
दिल्ली: लिव इन पार्टनर की हत्या करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बच्चे के परिजन ने योगेश को पहचान लिया जो उनका शादीशुदा पड़ोसी था और उसका बच्चे के घर आना-जाना था. बच्चा उसे चाचा कहता था. गौरतलब है कि शंकर विहार कॉलोनी निवासी जयप्रकाश का छह वर्ष का बेटा गुरुवार सुबह घर से अचानक गायब हो गया. चार घंटे की तलाश के बाद उसका शव घर से आधा किमी की दूरी पर मिला था.
कोर्ट में पेशी के दौरान गैंगस्टर से मिली कॉन्स्टेबल, फिर हुआ प्यार, इसके बाद...
पुलिस कप्तान ने बताया कि चार वर्ष पूर्व भी योगेश पर कॉलोनी के ही एक अन्य बच्चे की हत्या का आरोप लगा था. तब भी एक बच्चे की दुराचार के बाद हत्या कर दी गई थी और शव को कुएं में फेंक दिया था. एसएसपी ने इस मामले का कम से कम समय में खुलासा करने वाली पुलिस टीम के लिए 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.
VIDEO: राजस्थान के अलवर में नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं