![देवरिया: शादी में शरीक नहीं हो पाए थे सांसद शंशाक मणि, रिसेप्शन में पहुंच गाना गाकर लूट ली महफिल देवरिया: शादी में शरीक नहीं हो पाए थे सांसद शंशाक मणि, रिसेप्शन में पहुंच गाना गाकर लूट ली महफिल](https://c.ndtvimg.com/2025-02/laieu2oo_mp-viral-song_625x300_14_February_25.jpg?downsize=773:435)
यूपी के देवरिया लोकसभा से पहली बार सांसद बने शशांक मणि त्रिपाठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सांसद एक रिसेप्शन में गारी (परंपरागत विवाह का गीत) गाते नजर आ रहे हैं. ये वायरल वीडियो उनके प्रतिनिधि मनीष मणि त्रिपाठी के बहूभोज का है. मनीष के विवाह में सांसद महोदय किसी व्यस्तता की वजह शामिल नहीं हो पाये थे.
मनीष मणि के शादी का रिसेप्शन 8 फरवरी को था. शादी में नहीं आ पाने की वजह उन्होंने पारंपरिक विवाह गीत 'गुड़ सोंठ का लड्डू' गाकर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया. गीत में उन्होंने मजाकिया लहजे में सासू और बुआ के लड्डू चुराने का जिक्र किया. सांसद का गाना लोगों को इतना पसंद आया कि लोग अपने यार दोस्तों मे इस वीडियो को वायरल करने लगे. जो आज विभिन्न सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.
मनीष मणि त्रिपाठी, जो बांसपार के गिरिंद्र मणि त्रिपाठी के पुत्र हैं. सांसद महोदय के विशेष प्रतिनिधि है. मनीष मणि त्रिपाठी सांसद के द्वारा अपनी रिसेप्शन मे गीत गाने से बहुत खुश है, उनका कहना है कि अपने व्यस्त समय में से समय निकाल कर हमारे यहां आये और गीत गाकर सारी कमी को पूरा कर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं